विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2025

Sirohi Road Accident: राजस्थान के सिरोही में दर्दनाक सड़क हादसा, कार और ट्रोले की टक्कर में 6 की मौत, 1 महिला घायल

Abu Road Accident: ये हादसा किस वजह से हुआ, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. लेकिन शुरुआती जानकारी में यह नींद की झपकी आने से होना प्रतीत हो रहा है.

Sirohi Road Accident: राजस्थान के सिरोही में दर्दनाक सड़क हादसा, कार और ट्रोले की टक्कर में 6 की मौत, 1 महिला घायल
एक्सीडेंट के बाद कार की तस्वीर.
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान के सिरोही जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र में किवरली के पास गुरुवार सुबह करीब 3 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में बच्चे, और महिला भी शामिल हैं. इनके अलावा एक महिला गंभीर रूप से घायल है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सिरोही रेफर किया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर सीओ गोमाराम, सदर थानाधिकारी दर्शन सिंह, एसआई गोकुलराम, हेड कांस्टेबल विनोद सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली.

अहमदाबाद से जालोर जा रहा था परिवार

सीओ गोमाराम ने बताया कि जालोर निवासी लोग कार में सवार होकर अहमदाबाद से जालोर जा रहे थे. तभी नेशनल हाईवे 27 पर आबूरोड सदर थाना के किवरली के पास आगे चल रहे ट्रोले से कार की टक्कर हो गई. हादसा इतना दर्दनाक था कि कार में सवार 4 लोगो की मौके पर मौत हो गई. वहीं 2 ने इलाज के दौरान दम तोड़ा. घटना में एक महिला घायल है, जिसे 108 एम्बुलेंस की मदद से राजकीय अस्पताल आबूरोड ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सिरोही रेफर किया गया. मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है, और परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है.

Sirohi Road Accident

कार के दरवाजे तोड़कर शव बाहर निकाले

हेड कांस्टेबल विनोद लाम्बा ने बताया कि वह रात्रिकालीन हाईवे गश्त पर थे. इसी दौरान किवरली से आगे जाने पर जबरदस्त  दुर्घटना के धमाके की आवाज सुनाई दी. यह सुनते ही मात्र  2 मिनट में ही वे मौके पर पहुंच गए और घटना के बारे मे एम्बुलेंस और उच्च अधिकारियों को सूचना दी. मौके पर क्रेन को बुलाया गया और ट्रोले में फसी कार को बाहर निकाला गया. मृतकों के शवों को बाहर निकालने के लिए कार के दरवाजे तोड़े गए. करीब 40 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला जा सका.

मृतकों में पति-पत्नी और बेटा भी शामिल 

किवरली में हुए सड़क हादसे में सभी मृतक जालोर जिले के निवासी और और प्रजापत समाज से हैं. मृतकों मे पति-पत्नी और बेटा भी शामिल है. हादसे में एक परिवार के नारायण प्रजापत (58) पुत्र नरसाराम, उनकी पत्नी पोशी देवी (55) व उनका पुत्र दुष्यंत (24) निवासी कुम्हारो का वास जालोर सहित ड्राइवर कालूराम (40) पुत्र प्रकाश चांदराई जालोर, यशराम (4) पुत्र कालूराम चांदराई, जयदीप पुत्र पुखराज प्रजापत शामिल हैं. इसके साथ ही दरिया देवी (35) पत्नी पुखराज निवासी जालोर  घायल हैं, जिनका सिरोही में इलाज जारी है. कार में कुल 7 लोग सवार थे, जिसमें 6 की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:- तेज हवाओं के साथ तापमान में गिरावट, पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद राजस्थान में फिर बदला मौसम

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close