
Weather Update: राजस्थान के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ तापमान में गिरावट आई है. उत्तरी हवाओं (20-25 Kmph) के प्रभाव से तापमान में 2-4 डिग्री गिरावट होने की संभावना है. पिछले 24 घंटे के दौरान आसमान साफ रहा और दिनभर राजस्थान (Rajasthan) के कई शहरों में सर्द हवाएं चलीं. वहीं, पाली, झुंझुनूं, दौसा, माउंट आबू, करौली, फतेहपुर, सिरोही, हनुमानगढ़, बारां, नागौर, चूरू, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, सीकर, टोंक और भीलवाड़ा में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ. राज्य में सर्वाधिक तापमान भीलवाड़ा में 32.9 सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते बदला मौसम
पश्चिमी विक्षोभ से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का असर देशभर के कई राज्यों में दिख रहा है. इसके चलते दिल्ली-एनसीआर का मौसम भी पलटी खा चुका है. तेज ठंडी हवाओं के साथ दिन में तेज धूप रही. एनसीआर में चल रही तेज हवाओं से न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक पहुंच चुका है. जबकि उत्तर भारत से चल रही इन सर्द हवाओं ने राजस्थान में मौसम को प्रभावित किया है. राजस्थान के कई शहरों में रात का पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया.
राजस्थान में दर्ज मौसम अपडेट: 05 मार्च
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) March 5, 2025
• राज्य में मौसम मुख्यत शुष्क रहा |
• राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान भीलवाडा में 32.9 सेल्सियस दर्ज किया गया |
• राज्य में निम्नतम न्यूनतम तापमान फतेहपुर (AWS) में 4.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया |
पाली में 5.6 तो बीकानेर में भी 10 डिग्री के नीचे पहुंचा पारा
अजमेर में न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री, भीलवाड़ा में 7.4, अलवर में 13, जयपुर में 13.4, सीकर में 6.5, चित्तौड़गढ़ में 7.8, बाड़मेर में 12.8, जैसलमेर में 11.4, फलोदी में 15.8, बीकानेर में 9.6, चूरू में 8.8, गंगानगर में 11.8 और पाली में 5.6 डिग्री दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में एक ही परिवार के 5 लोगों को उम्रकैद की सजा, 10 साल बाद आया कोर्ट का फैसला