Ajmer Rail Accident: अजमेर में रेल हादसे के बाद 6 ट्रेनें रद्द, रेल प्रशासन ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर

हादसे के बाद रेल यातायात प्रभावित हुआ है. 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं एक ट्रेन का मार्ग परिवर्तित हुआ है. रेल प्रशासन ने एक हेल्प डेस्क नंबर 01452429642 जारी किए हैं. ट्रेन में सवारी कर रहे जानकारी लेने के लिए इस नम्बर पर संपर्क किया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हादसे मेंअभी तक किसी जानी नुकसान की खबर नहीं है

Train Derailed In Ajmer: अजमेर के मदार रेलवे स्टेशन के पास रविवार देर रात ट्रेन हादसा हो गया. ट्रैक चेंज करते समय दो ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आ गई. जिससे पीछे आ रही ट्रेन ने दूसरी ट्रेन को साइड से टक्कर मार दी. हालांकि अभी टक्कर कैसे हुई इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं है. हादसे में इंजन समेत ट्रेन के चार जनरल डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे में अभी किसी भी तरह के जान-माल के खतरे की खबर नहीं है.

रिपोर्ट के मुताबिक हादसे केबाद रेलवे के अधियकारियों ने रेस्क्यू शुरू कर दिया. रेल प्रशासन का कहना है कि, रुट को सुचारु रूप से चलने में अभी 8-10 घंटे लग सकते हैं. जिसकी वजह से कई ट्रेनें रद्द की गई हैं. हादसे के बाद रेल प्रशासन ने एक हेल्प डेस्क नंबर 01452429642 जारी किए हैं. ट्रेन में सवारी कर रहे जानकारी लेने के लिए इस नम्बर पर संपर्क किया जा सकता है.

हादसे के बाद यह ट्रेनें हुईं रद्द 

. गाड़ी संख्या 12065, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला दिनांक 18.03.24 को रद्द
2. गाड़ी संख्या 22987, अजमेर-आगरा फोर्ट दिनांक 18.03.24 को रद्द
3. गाड़ी संख्या 09605, अजमेर-गंगापुर सिटी दिनांक 18.03.24 को रद्द
4. गाड़ी संख्या 09639, अजमेर-रेवाडी दिनांक 18.03.24 को रद्द
5. गाड़ी संख्या 19735, जयपुर-मारवाड दिनांक 18.03.24 को रद्द
6 गाड़ी संख्या 19736, मारवाड़-जयपुर दिनांक 18.03.24 को रद्द

मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं

1. गाड़ी संख्या 12915, साबरमती-दिल्ली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया दोराई-मदार (अजमेर को छोड़कर)
2. गाड़ी संख्या 17020, हैदराबाद-हिसार रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया आदर्श नगर-मदार (अजमेर को छोड़कर)

यह भी पढ़ें- अजमेर में बड़ा रेल हादसा, एक ही ट्रैक पर आईं 2 ट्रेनें, 4 डिब्बे पटरी से उतरे, मची चीख-पुकार, गनीमत रही कि...

Advertisement