Jaipur Accident: जयपुर रिंग रोड पर भीषण हादसे में 7 लोगों की मौत, हरिद्वार से अस्थियां बहाकर लौट रहा था परिवार 

Shivdaspura Ring Road Accident: हादसे में कालूराम और उनकी पत्नी सीमा, भाई रामराज और पत्नी मधु, 14 महीने का बेटा रुद्र, रोहित और उसका तीन साल का बेटा गजराज शामिल हैं. परिवार मूल रूप से अजमेर जिले के केकड़ी और जयपुर के वाटिका क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कार नीचे नाले में जा गिरी

Accident In Jaipur: जयपुर के शिवदासपुरा इलाके में रिंग रोड पर बड़ा सड़क हादसा हो गया. तेज़ रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर अंडर बाईपास के अंदर गिर गई, जिसमें 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में दो बच्चे और दो महिलाएं भी शामिल हैं. हादसे की खबर से इलाके में मातम पसरा हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, कालूराम अपने परिवार के साथ हरिद्वार से लौट रहा था. वे अपने पिता की अस्थियां गंगा में विसर्जित कर वापस आ रहे थे. इसी दौरान शिवदासपुरा के पास उनकी गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर बाईपास में जा गिरी. हादसा इतना भीषण था कि सभी की मौके पर ही मौत हो गई.

क्रेन के ज़रिये कार को बाहर निकाला गया.

जयपुर के वाटिका क्षेत्र का रहने वाला है परिवार 

हादसे में कालूराम और उनकी पत्नी सीमा, भाई रामराज और पत्नी मधु, 14 महीने का बेटा रुद्र, रोहित और उसका तीन साल का बेटा गजराज शामिल हैं. परिवार मूल रूप से अजमेर जिले के केकड़ी और जयपुर के वाटिका क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है. एक ही परिवार के सात लोगों की मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. 

पुलिस ने क्या बताया ? 

अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में प्रह्लादपुरा के पास हुई. एक तेज रफ्तार कार संभवत: डिवाइडर से टकराकर रिंग रोड से लगभग 16 फुट नीचे जा गिरी. कार एक अंडरपास में गिरी जिसमें पानी भरा हुआ था. स्थानीय लोगों ने रविवार दोपहर दुर्घटनाग्रस्त कार को पानी से भरे अंडरपास में उलटी पड़ी देखा.

Advertisement

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला. शिवदासपुरा के थानाधिकार सुरेंद्र सैनी ने कहा, 'कार में सवार सभी सात लोग मृत पाए गए. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.'

अस्थियां विसर्जित करने हरिद्वार गए थे

सैनी ने बताया कि ऐसा लगता है कि हादसा शनिवार देर रात हुआ. हालांकि सही समय का पता नहीं चल पाया है. उन्होंने आगे कहा, 'हादसे का पता तो रविवार दोपहर को चला जब दुर्घटनाग्रस्त कार अंडरपास में दिखी.' पुलिस के अनुसार टैक्सी चालक रामराज, कालूराम और उनके परिवार के सदस्य एक रिश्तेदार की अस्थियां विसर्जित करने हरिद्वार गए थे और जयपुर लौट रहे थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें -  राजस्थान में हेड कॉन्स्टेबल को थप्पड़ मारने वाले CO पर गिरी गाज, DG के दौरे से पहले हुआ बड़ा एक्शन