विज्ञापन

राजस्थान कारागार विभाग 24 साल अटकी 71 अधिकारियों को मिली पदोन्नति, यहां देखें पूरी लिस्ट

राजस्थान में जेल विभाग में 71 अधिकारियों की पदोन्नति 24 साल से नहीं हुई थी. लेकिन अब DIG, SP और DSP ग्रेड के अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है.

राजस्थान कारागार विभाग 24 साल अटकी 71 अधिकारियों को मिली पदोन्नति, यहां देखें पूरी लिस्ट
जेल विभाग के अधिकारियों का प्रमोशन

Rajasthan Jail Department Promotion: राजस्थान के जेल विभाग में काम करने वाले अधिकारियों के लिए खुशखबरी है. जेल विभाग में 71 अधिकारियों का प्रमोशन 24 साल से अटका हुआ था, जिन्हें अब प्रमोशन दे दिया गया है. राजस्थान कारागार विभाग के अधिकारियों के लिए शुक्रवार (23 मई) का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण रहा. राज्य सरकार ने विभाग के 71 अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा दिया है. बताया जा रहा है कि तकनीकी कारणों से रिव्यू डीपीसी पिछले 24 सालों से अटकी हुई थी.

DIG, SP और DSP पद पर प्रमोशन

डीजी जेल गोविन्द गुप्ता प्रयासों के कारण यह डीपीसी संभव हो पाई. उनके द्वारा राज्य सरकार को अधीक्षक ग्रेड फर्स्ट से उप महानिरीक्षक, अधीक्षक ग्रेड द्वितीय से अधीक्षक ग्रेड फर्स्ट एवं जेलर से उपाधीक्षक के पदों पर पदोन्नति के लिए अभिशंषा की गई थी. जिसके फल स्वरुप 9 अधिकारियों को उपमहानिरीक्षक पुलिस (DIG), 30 अधिकारी एसपी ग्रेड फर्स्ट (SP) तथा 32 को उपाधीक्षक (DSP) के पद पर पदोन्नत किया गया.

इन 71 अधिकारियों का हुआ है प्रमोशन

आदेश के अनुसार अधीक्षक ग्रेड फर्स्ट से उप महानिरीक्षक कारागार के पद पर मोनिका अग्रवाल, राजेंद्र कुमार, सुमन मालीवाल, राकेश मोहन शर्मा, विक्रम सिंह एवं सेवानिवृत्त सुरेंद्र सिंह शेखावत, शंकर सिंह, कैलाश त्रिवेदी, एवं संजय यादव को वरिष्ठता- सहयोग्यता के आधार पर पदोन्नत किया गया है.

इसी प्रकार अधीक्षक ग्रेड सेकंड से अधीक्षक ग्रेड फर्स्ट पर विक्रम सिंह, मोनिका अग्रवाल, सुमन मालीवाल, राजेंद्र कुमार, राकेश मोहन शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, परमजीत सिंह सिद्धू, प्रदीप लखावत, राजपाल सिंह, आर अनंतेश्वरन, शिवेंद्र कुमार शर्मा, प्रमोद सिंह, भैरू सिंह राठौड़, महावीर प्रसाद मीणा एवं सेवानिवृत्त विश्वेश जोशी, शंकर सिंह, सुरेंद्र सिंह शेखावत, अशोक कुमार उपाध्याय, कैलाश त्रिवेदी, राकेश कुमार भार्गव, सुधीर प्रकाश पूनिया, अशोक वर्मा, संजय यादव, के जी शर्मा, बद्री लाल मीणा, नंद सिंह शेखावत, गोविंद सिंह, मोइनुद्दीन पठान, श्रवण लाल जाट एवं रामावतार शर्मा को पदोन्नत किया गया है.

एक अन्य आदेश के द्वारा कारापाल (जेलर) से उपाधीक्षक के पद पर निरंजन शर्मा, नरेंद्र कुमार स्वामी, योगेश कुमार तेजी, जयवर्धन सिंह, पृथ्वी सिंह कविया, पारसमल, सम्पति, महावीर प्रसाद मीणा, इंद्र कुमार, सुरेश कुमार मीणा, सरोज बिश्रोई, सौरभ स्वामी, शैलेंद्र सिंह फौजदार, मुक्ति यदुवंशी, मानसिंह बारेठ, जगदीश प्रसाद पूनिया, रोहित कौशिक, रमाकांत शर्मा, राजेश योगी, रामकिशन मीणा, राजमहेंद्र, समर सिंह, श्रीमोहन मीणा, विल्सन शर्मा, एवं सेवानिवृत्त श्योजी राम मीणा, अल्लादीन खान, चंदन सिंह, डुले सिंह, बृजेश दीक्षित, जसवंत सिंह गुर्जर, अमर सिंह व कैलाश दरोगा के पदोन्नति आदेश जारी किए गए हैं.

यह भी पढ़ेंः शिक्षा विभाग में आई तबादले की लिस्ट... लेकिन दिखी बड़ी लापरवाही, रिटायर्ड प्रिसिंपल को भी दिया ट्रांसफर लेटर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close