विज्ञापन

शिक्षा विभाग में आई तबादले की लिस्ट... लेकिन दिखी बड़ी लापरवाही, रिटायर्ड प्रिसिंपल को भी दिया ट्रांसफर लेटर

शिक्षा विभाग में 18 महीने में पहली बार ट्रांसफर सूची आई है. जिसमें 130 संयुक्त निदेशक, उप निदेशक और जिला शिक्षा अधिकारी स्तर के शिक्षा अधिकारियों का नाम शामिल है.

शिक्षा विभाग में आई तबादले की लिस्ट... लेकिन दिखी बड़ी लापरवाही, रिटायर्ड प्रिसिंपल को भी दिया ट्रांसफर लेटर
रिटायर्ड प्रिंसिपल

Rajasthan Education Department: राजस्थान में शिक्षा विभाग में काफी समय से तबादले नहीं हुए हैं. भजनलाल सरकार ने शिक्षा विभाग में ट्रांसफर पोस्टिंग पर रोक लगा रही है. हालांकि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर लगातार ट्रांसफर को लेकर आश्वासन दे रहे हैं. इस बीच शिक्षा विभाग में 18 महीने में पहली बार ट्रांसफर सूची आई है. जिसमें 130 संयुक्त निदेशक, उप निदेशक और जिला शिक्षा अधिकारी स्तर के शिक्षा अधिकारियों का नाम शामिल है. लेकिन इस सूची में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही दिखी है.

10 महीने पहले ही शिक्षा विभाग की नौकरी छोड़ी

दरअसल, तबादले की इस सूची में रिटायरमेंट ले चुके शिक्षा अधिकारी तक को नियुक्ति दे दी गई है. इस तबादला सूची में झुंझुनूं के डीईओ एलीमेंट्री के पद पर नागौर डाइट प्रिंसिपल राजेंद्र कुमार का तबादला किया गया है.
जबकि राजेंद्र कुमार करीब 10 महीने पहले ही शिक्षा विभाग में नौकरी को बाय-बाय बोल चुके है. उन्होंने 1 अगस्त 2024 से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली है. बावजूद इसके उनका नाम डीईओ एलीमेंट्री के पद पर तबादला सूची में लिखा गया है.

परेशान होकर लिया था रिटायरमेंट

राजेंद्र कुमार मूल रूप से झुंझुनूं के खेतड़ी इलाके के तातीजा गांव के रहने  वाले है. जो 2021 से झुंझुनूं जिले के बाहर नौकरी कर रहे थे. वे झुंझुनूं के दोरासर स्कूल में प्रिंसिपल थे. जहां से उनका तबादला बाड़मेर किया गया. इसके बाद वे प्रमोट हुए तो उन्हें श्रीगंगानगर भेज दिया गया. करीब तीन-साढ़े तीन साल तक बाहर नौकरी करते-करते राजेंद्र कुमार परेशान हो चुके थे. उन्होंने काफी प्रयास किए कि वे झुंझुनूं वापस आ जाएं, लेकिन शिक्षा विभाग ने ऐसा नहीं किया तो उन्होंने रिटायरमेंट की तारीख से तीन महीने पहले ही स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली. वहीं अब उनका तबादला सूची में नाम आया तो यह एक तरह से मजाक बन गया है.

बहरहाल, तबादला सूची के बाद झुंझुनूं जिले में शिक्षा विभाग के तीनों महत्वपूर्ण पद खाली हो गए हैं. सीडीईओ अनुसुइया सिंह को शिक्षा निदेशालय बीकानेर लगा दिया गया है. डीईओ सैकंडरी सुभाषचंद्र ढाका को सूरतगढ़ सीबीईओ लगाया गया है. डीईओ एलीमेंट्री राजेंद्र कुमार को लगाया गया है जो रिटायर हो चुके है. सीडीईओ और डीईओ सैकंडरी के पद पर अभी किसी को लगाया नहीं गया है. जबकि डीईओ एलीमेंट्री के पदस्थापन में चूक होने से यह पद भी अभी खाली ही रहेगा. इसके अलावा मंडावा सीबीईओ जयदीप को एडीपीसी समसा झुंझुनूं, नवलगढ़ सीबीईओ अशोक शर्मा को मंडावा सीबीईओ, उदयपुरवाटी से आत्माराम को नवलगढ़ सीबीईओ लगाया गया है. इस तबादले सूची में दिखी चूक और खाली रहे पदों को देखें तो आने वाले दिनों में शिक्षा अधिकारियों की और तबादला सूची आनी संभव है.

यह भी पढ़ेंः RPSC ने जारी किया APO मुख्य परीक्षा का शेड्यूल, जानें कब होगी परीक्षा और कब से डाउनलोड करें प्रवेश-पत्र

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close