पाली के बगड़ी नगर में सोमवार देर रात करीब 1 बजे लूटपाट की. घर के हॉल में अकेली सो रही 75 साल की बुजुर्ग अमरती देवी से बदमाश लूटपाट करने लगे, तो वह बदमाशों से भिड़ गई. एक बदमाश को पकड़ लिया, तो उसका साथी आया महिला को झटक कर जमीन पर पटक दिया. इसके बाद सभी फरार हो गए. बदमाशों को घर के हॉल से ही वापस भागना पड़ा. केवल बुजुर्ग के गहने ही लूट पाए. बाकी घर को नहीं लूट पाए. लूटपाट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
हॉल में अकेले सो रही थी महिला
तिलोक राम की मां अमरती देवी (75) घर के हाॅल में अकेली सो रही थी. रात को पांच नकाबपोश बदमाश एक गाड़ी में सवार होकर बेरे पहुंचे. घर का दरवाजा खुला देख पांचों लुटेरे सीधे घर में घुस गए. उन्होंने सोती हुई महिला की कंठी तोड़ने की कोशिश की. महिला जाग गई तो वह बीच बचाव करने लगी. लुटेरों ने जबरन उसकी आधी कंठी तोड़ ली, और उसके कान की बाली भी नोचने लगे. इस दौरान महिला ने एक बदमाश को पकड़ लिया. दूसरा साथी आया और महिला को झटका तो बदमाश छूट पाया और तेजी से भाग निकला. घटना के दौरान महिला को मामूली चोटें आईं. फिलहाल उनकी तबीयत ठीक है, लेकिन मानसिक रूप से वह डरी हुई है.
दो थानों की पुलिस और डिप्टी एसपी पहुंचे
सूचना पर बगड़ी पुलिस थाना प्रभारी, सोजतरोड थाना प्रभारी और सोजत डिप्टी मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया और पीड़िता और परिवारजनों से पूरी जानकारी ली. पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वारदात स्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों को खंगाला जा रहा है. साथ ही हाईवे से गुजरने वाले वाहनों की भी जांच की जाएगी, ताकि आरोपियों का सुराग मिल सके. प्रथम दृष्टया मामला सुनियोजित लूट का लग रहा है, क्योंकि लुटेरे सीधे सोती हुई महिला के आभूषण तोड़ने पहुंचे थे.
बगड़ी पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि लूटपाट करने वाले आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: ज्वेलर्स का उसके दोस्तों ने ही किया था अपहरण, 20 करोड़ की मांगी थी फिरौती