विज्ञापन

जयपुर भ्रमण करने आया 8.2 फ‍ीट लंबा पर्यटक, महाराणा प्रताप की प्रतिमा देखकर प्रभावित 

मेरठ से आए इस युवा पर्यटक ने जयपुर वैक्स म्यूजियम की उत्कृष्ट शिल्प कौशल और भावनात्मक अनुभूति की प्रशंसा की.

जयपुर भ्रमण करने आया 8.2 फ‍ीट लंबा पर्यटक, महाराणा प्रताप की प्रतिमा देखकर प्रभावित 
मेरण के करण सिंह, जिनकी लंबाई 8.2 फीट है. उन्होंने जयपुर का भ्रमण किया.

उत्‍तर प्रदेश के मेरठ के 8.2 फीट लंबे करण सिंह जयपुर घूमने पहुंचे. उन्होंने नाहरगढ़ के वैक्स म्यूजियम में भ्रमण क‍िया. अपने मित्रों के साथ मेरठ से आए करण ने म्यूजियम में प्रदर्शित विस्तृत विवरण और प्रतिमाओं को देखकर आश्चर्यचकित हुए, और प्रशंसा की. वे महाराणा प्रताप की प्रतिमा देखकर बहुत प्रभाव‍ित हुए. उन्होंने कहा, "इतिहास में मेरी बहुत रुच‍ि है. महाराणा प्रताप प्रेरणादायक हैं." 

करण के साथ ली सेल्फी 

नाहरगढ़ म्यूजियम में इतने लंबे आदमी को देखकर लोग आश्‍चर्यचक‍ित रह गए. लोगों ने करण के साथ फोन में सेल्फी ली. करण ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की प्रतिमा की भी प्रशंसा की, जो म्यूजियम के विविध संग्रह को प्रदर्शित करती है. शीश महल ने उन्हें वास्तव में मंत्रमुग्ध कर दिया.

अविस्ममरणीय जयपुर भ्रमण 

करण स‍िंह ने कहा, "जैसे ही मैं शीश महल में कदम रखा, मैं इसकी सुंदरता से अभिभूत हो गया. परावर्तन, प्रकाश और समग्र परिवेश अद्भुत था, प्रत्येक प्रतिमा एक कहानी बताती है, और मैंने विवरण पर ध्यान देने की सराहना की. यह दौरा वास्तव में अविस्मरणीय था," 

करण से मिलने के लिए उत्साहित दिखे 

म्यूजियम के कर्मचारियों और उपस्थित पर्यटकों ने भी 8 फीट लंबे कद के व्यक्ति से मिलने के लिए उत्साह‍ित द‍िखे. उनके साथ फोटो ख‍िंचवाई. करण जब म्यूजियम से निकले, तो उनके चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान थी और वे जीवन भर के लिए यादें संजोए हुए थे.

यह भी पढ़ें: दौसा में प्रसूता के परिजनों से अवैध वसूली, हॉस्पिटल स्टाफ पर आरोप- पैसे नहीं देने पर पीटा, मोबाइल छीनकर फरार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close