डूंगरपुर जिले में राजस्थान सरकार की रोडवेज ग्रामीण सेवा योजना के तहत 8 रूटों में से केवल एक रूट पर सेवा शुरू होगी. जिले में 8 रूट के लिए हुए टेंडर में 7 रूट के टेंडर में किसी भी प्रतिभागी ने भाग नहीं लिया है. सिर्फ डूंगरपुर-डूका-लालपुरा मार्ग के लिए ही टेंडर खुला है. ऐसे में डूंगरपुर जिले में इस रूट पर जल्द ही ग्रामीण सेवा की बस दौड़ेगी, जिससे करीब 10 पंचायतों क्षेत्र में रहने वाले लोगों को आवागमन के लिए ग्रामीण बस सेवा का लाभ मिलेगा.
8 मार्गों पर चलना है बस
रोडवेज ग्रामीण बस सेवा में 8 नए मार्गों का चयन किया गया था. डूंगरपुर-खेरवाड़ा, डूंगरपुर-भोजातो का ओडा, डूंगरपुर-मांडवा, डूंगरपुर-साबला, डूंगरपुर-गैड, डूंगरपुर-सालेडा, डूंगरपुर-सागवाडा, डूंगरपुर-चिखली और डूंगरपुर-डूका-लालपुरा मार्ग पर रोडवेज चलना था. लेकिन, डूंगरपुर-डूका-लालपुरा मार्ग के टेंडर में ही प्रतिभागी शामिल हुए, अन्य मार्गों पर बस के टेंडर में किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाया.डूंगरपुर-डूका-लालपुरा रूट पर जल्द ही ग्रामीण बस सेवा का संचालन किया जाएगा.
चलेंगी निजी बसें
डूंगरपुर-डूका-लालपुरा मार्ग पर ग्रामीण बस सेवा शुरू होने से गैंजी, झोथरी, करावाड़ा, गंधवा, रास्तापाल, सीमलवाड़ा, लिखी बड़ी, पीठ, डूका, लालपुरा पंचायत क्षेत्र के हजारों लोगों को लाभ मिल सकेगा. उन्होंने बताया कि ये बस निजी होंगी, जिसका संचालन राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की सहभागिता से किया जाएगा.
डेढ़ रुपए प्रति किमी होगा किराया
मुख्य प्रबंधक हरदीप सिंह ने बताया कि योजना के तहत यात्रियों से डेढ़ रुपए प्रति किलोमीटर किराया लिया जाएगा, इसमें निगम को न्यूनतम 23 पैसे प्रति सीट किलोमीटर प्रति वाहन देना होगा. रोडवेज ग्रामीण बस सेवा में यात्रियों को निगम की ओर से सभी नि:शुल्क और रियायती यात्राओं का लाभ भी मिलेगा.
यह भी पढ़ें: सचिन पायलट होंगे राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री? सवाल पर डोटासरा ने दिया बड़ा रिएक्शन