राजस्थान में 800 अंग्रेजी मीडियम स्कूल होंगे हिंदी मीडियम, प्रेमचंद बैरवा ने कहा- एक क्लास में 10 बच्चे भी नहीं

राजस्थान के लगभग 800 अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल जहां छात्र संख्या कम है, उन्हें हिंदी माध्यम में परिवर्तित करने की योजना पर सहमति बनी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक फोटो

Rajasthan English Medium School: राजस्थान में आखिरकार महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल का हिंदी मीडियम में रूपांतरण शुरू हो गया है. इस मामले में बुधवार (23 अप्रैल) को  राज्य सरकार की कैबिनेट उप-समिति की बैठक में बड़ा निर्णय लिया गया. जिसमें प्रदेश के लगभग 800 अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल जहां छात्र संख्या कम है, उन्हें हिंदी माध्यम में परिवर्तित करने की योजना पर सहमति बनी है.

छात्रों को दिया जाएगा ट्रांसफर वाउचर

बैठक ऐसे 800 से अधिक स्कूल चिन्हित किए गए हैं, जहां प्रति कक्षा औसतन 10 से भी कम छात्र पढ़ रहे हैं. इसके विपरीत, हिंदी माध्यम स्कूलों में प्रति कक्षा औसतन 14 छात्र हैं. जिन स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या न्यूनतम है, उन्हें हिंदी माध्यम में रूपांतरित किया जाएगा ताकि संसाधनों का बेहतर उपयोग हो सके. ऐसे छात्रों के लिए, जिन्हें रूपांतरित स्कूलों से अन्यत्र भेजा जाएगा, ट्रांसफर वाउचर जारी किए जाएंगे और दाखिले में रियायतें दी जाएंगी.

बैरवा ने कहा संसाधन हो रहे व्यर्थ

डिप्टी मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने बैठक के बाद कहा कि जहां अंग्रेज़ी माध्यम स्कूलों में एक कक्षा में 10 बच्चे भी नहीं हैं, वहां संसाधन व्यर्थ हो रहे हैं. लगभग 800 ऐसे स्कूलों को हिंदी माध्यम में बदला जाएगा और छात्रों को पास के महात्मा गांधी स्कूलों में समायोजित किया जाएगा.

अगली बैठक में चर्चा होगी कि इससे कितने छात्र प्रभावित होंगे. ट्रांसफर प्रक्रिया की सुचारु व्यवस्था और रूपांतरण के बाद की शैक्षणिक गुणवत्ता और उपस्थिति पर मंथन होगा. बैठक में उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा, मंत्री मदन दिलावर, मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, मंत्री सुमित गोदारा मौजूद रहे.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में 3000 इंग्लिश मीडियम स्कूलों के छात्र बिना पढ़ें ही देंगे वार्षिक परीक्षा, 24 अप्रैल से होने वाली है शुरू