Rajasthan: करीब 15 हज़ार किलो सरकारी चावल की तस्करी करते हुए 9 लोग गिरफ्तार, कार और ट्रेलर जब्त

रूपवास थाना क्षेत्र स्थित मिलस्वा गांव उत्तर प्रदेश और राजस्थान के बोर्डर पर स्थित है. यहां लंबे समय से आमजन को सरकारी कोटे से मिलने वाले गेहूं और चावल की तस्करी की जाती रही है. लेकिन जब भी पुलिस ने छापा मारा उससे पहले तस्कर सामान को लेकर भाग निकलते थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Bharatpur News: भरतपुर जिले की रूपवास थाना पुलिस और खाद्य विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश में सरकारी कोटे से आमजन को वितरण होने वाले चावल का अवैध भंडारण कर तस्करी का प्रयास करने के मामले में 9 जनों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से करीब 300 बोरे चावल,एक ट्रेलर, एक बीजा और एक ईको कार को जब्त किया है. पुलिस को पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के बाद और भी खुलासे होने की संभावना है.

थाना प्रभारी लखन सिंह खटाना ने बताया कि मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश राज्य में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत कार्ड धारकों को वितरण कराए जाने वाला चावल विभिन्न स्त्रोतों से अवैध रूप से प्राप्त कर गांव मिलस्वा में एक मकान के अन्दर गोदाम बनाकर एकत्रित किया जा रहा है.

300 बोरी चावल पकड़ा गया 

जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंचे तो बड़ी संख्या में चावल मिला. मौके पर खाद्य विभाग के अधिकारियों को रूपवास, उत्तर प्रदेश के खेरागढ़ और आगरा के अधिकारियों को बुलाया गया. पुलिस और खाद्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई में 9 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. इनके कब्जे से 300 बोरी चावल, एक ट्रेलर,एक बीजा और एक ईको कार को जब्त किया है.

गिरफ्तार किए गए 9 लोगों की पहचान आगरा जिले के सुमित पुत्र महेश चंद,रिंकू पुत्र शिवचतन, बंटू पुत्र बद्रीप्रसाद, कंचन पुत्र प्रभूदयाल, नवाब सिंह पुत्र सोबरन सिंह, हरभान सिंह पुत्र विद्याराम, छोटू पुत्र रामप्रकाश,सत्यप्रकाश पुत्र रामप्रकाश, युधिष्ठिर पुत्र धाजूराम के रूप में हुई है.

Advertisement

दो राज्यों की सीमा पर कार्रवाई 

रूपवास थाना क्षेत्र स्थित मिलस्वा गांव उत्तर प्रदेश और राजस्थान के बोर्डर पर स्थित है. यहां लंबे समय से आमजन को सरकारी कोटे से मिलने वाले गेहूं और चावल की तस्करी की जाती रही है. लेकिन जब भी पुलिस ने छापा मारा उससे पहले तस्कर सामान को लेकर भाग निकलते थे.

यह भी पढ़ें-उदयपुर में ट्रांसपोर्ट व्यवसाई के ठिकाने से 45 क‍िलो सोना और 4 करोड़ जप्‍त, इनकम टैक्‍स की कार्रवाई जारी

Advertisement
Topics mentioned in this article