11 राज्यों को मिलेगी वंदे भारत की सौगात, उदयपुर-जयपुर सहित 9 वंदे भारत को कल रवाना करेंगे PM मोदी

Vande Bharat Express: वंदे भारत ट्रेनें देशभर में कनेक्टिविटी में सुधार और रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक कदम हैं. कल पीएम मोदी 9 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कल चित्तौड़गढ़ जंक्शन पर वन्दे भारत ट्रेन का उद्घाटन
CHITTORGARH:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी की रविवार 24 सितंबर को देश के 11 राज्यों को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात देंगे. पीएम मोदी कल 9 वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये उद्घाटन करेंगे. इन 9 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में से एक राजस्थान के लिए हैं. जो उदयपुर से जयपुर के बीच चलेगी. चित्तौड़गढ़ रेलवे जंक्शन पर इसको लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में चित्तौड़गढ़ के सांसद और राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के अलावा रेलवे के अधिकारी मौजूद रहेंगे.

जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर एक बजे चित्तौड़गढ़ रेलवे जंक्शन पर पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये उदयपुर-जयपुर वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन करेंगे.

Advertisement

इस उद्घाटन में उदयपुर-जयपुर सहित तिरुनेलवेली-चेन्नई, हैदराबाद- बैंगलुरु, विजयवाड़ा- चैन्नई, पटना-हावड़ा, कासरगोड़- तिरुवनंतपुरम, राउरकेला-पूरी, रांची- हावड़ा और जामनगर- अहमदाबाद सहित 9 वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. ये 9 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देश के 11 राज्यों से होकर गुजरेंगी.

Advertisement
कार्यकम में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनि वैष्णव भी वीडियो कांफ्रेंसिंग में मौजूद रहेंगे. राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जंक्शन पर उदयपुर-जयपुर वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे.वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं. 

वंदे भारत ट्रेन मंगलवार को छोड़कर हफ्ते में 6 दिन चलेगी. इसके स्टॉपेज उदयपुर सिटी, राणा प्रतापनगर उदयपुर, मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़ होकर सीधे जयपुर होगा. स्टेशनों पर ठहराव करीब दो से तीन मिनट का रहेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें - प्रधानमंत्री मोदी कल 9 वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी, इन राज्‍यों को मिलेगा लाभ