सड़क पर स्टंट कर उत्पात मचाने वाले 9 युवक गिरफ्तार, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने की कार्रवाई

हनुमानगढ़ के जंक्शन टाउन रोड पर मंगलवार देर रात स्टंट करते हुए तीन कारों में सवार युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद जंक्शन पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: वर्तमान समय में रात के समय युवकों के हुड़दंग मचाने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. कुछ युवक जानबूझकर ऐसे खतरनाक काम करते हैं, साथ ही सड़कों पर लोगों को परेशान करते हैं. वहीं ऐसी ही एक घटना राजस्थान के हनुमानगढ़ में भी सामने आया है. जहां शहर की सड़कों पर तेज रफ्तार में कार दौड़ा कर उत्पात मचाना 9 युवकों को भारी पड़ गया. पुलिस ने हुड़दंग मचाने वाले युवकों को शांति भंग करने के अपराध में हिरासत में लिया है. वहीं पुलिस के हत्थे चढ़ते ही हुड़दंग करने वाले युवकों के सुर बदल गए और सभी माफी मांगते नजर आए.

हनुमानगढ़ के जंक्शन टाउन रोड पर मंगलवार देर रात स्टंट करते हुए तीन कारों में सवार युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद जंक्शन पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी. सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने कुछ ही घंटों में एक-एक कर सभी युवकों को गिरफ्तार कर सलाखों तक पहुंचा दिया. साथ ही तीनों गाड़ियों को भी जब्त कर सीज कर लिया गया है.

Advertisement

हिरासत में आते ही बदले युवकों के सुर 

जिला पुलिस ने हिरासत में लिए युवकों का एक वीडियो जारी किया है जिसमें नजर आ रहे युवक अपने किए पर शर्मिंदा होने के साथ ही माफी मांग रहे है. साथ ही भविष्य में ऐसी कोई गलती नहीं दोहराने की बात भी कहते हुए नजर आ रहे है. युवक कह रहे है कि उनके द्वारा देर रात उनके द्वारा जो तेज वाहन चला कर आमलोगों को परेशान किया गया, वो उनकी बहुत बड़ी गलती थी, जिसकी सजा हमें मिल चुकी है. जिसका उन्हें पश्चाताप भी है. सबसे अपील है कि सड़क पर सुरक्षित चले और नियमों का पालन करे. हम सभी शहर वासियों और पुलिस से माफी मांगते है.

Advertisement

बताया जाता है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत दो विशेष टीमों का गठन किया. टीमों ने वायरल वीडियो और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से तीनों गाड़ियों की पहचान कर आरोपित युवकों को चिन्हित किया और कुछ ही घंटों में अलग-अलग स्थानों से गिरफ्त में लेकर 9 युवकों को हवालात की हवा खिला दी.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः महिला बैंक मैनेजर ने 100 से ज्यादा अकाउंट से उड़ाए 4 करोड़, ग्राहकों से 2 साल तक करती रही ठगी