Dhruvapadacharya Pandit Laxman Bhatt Tailang: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राजस्थान के चार कलाकारों को पद्मश्री पुरस्कार देने की घोषणा की गई थी. उसमें से एक ध्रुवपद गायक लक्ष्मण भट्ट तैलंग भी हैं. उनकी उम्र 93 साल है. शुक्रवार को उनकी बेटी के हवाले से खबर आई है कि उनकी तबीयत खराब हो जाने की वजह से उन्हें जयपुर के दुर्लभजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. डॉक्टर की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है.
ध्रुवपद गायकी के गुरु
जयपुर के रहने वाले 93 साल के ध्रुवपदाचार्य पंडित लक्ष्मण भट्ट तैलंग को भी पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. लक्ष्मण भट्ट ध्रुवपद गायकी के महान कलाकार हैं. ध्रुवपद गायकी काफी कठिन गायन माना जाता है. इसमें साहित्य और संगीत की बेहद ही खूबसूरत जुगलबंदी होती है. यह कोई खुला संगीत नहीं है, बल्कि इसमें साहित्यिक और गायन के निश्चित नियम होते हैं और यह गायन इसी के भीतर गाया जाता है. लक्ष्मण भट्ट 93 साल के हैं और वो आज भी नई पीढ़ी को ध्रुवपद गायकी की शिक्षा देते हैं.
इनको भी मिलेगा पद्मश्री अवार्ड
देश भर की 34 हस्तियों को पद्मश्री अवार्ड देने की घोषणा हुई है. जिनमें राजस्थान के 4 कलाकारों को पद्मश्री सम्मान देने की घोषणा की गई, जिसमें मांड गायकी के बादशाह अली-गनी बंधु, भीलवाड़ा के 'बहरुपिया कलाकार' जानकी लाल और जयपुर के ध्रुवपद गायक लक्ष्मण भट्ट तैलंग के नाम शामिल हैं.
यह भी पढ़ें-कौन हैं राजस्थान के अली-गनी, लक्ष्मण भट्ट और जानकी लाल जिन्हें पद्मश्री सम्मान देने की हुई घोषणा?