LK Advani News: लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ी, देर रात दिल्ली के अपोलो अस्पताल में कराया भर्ती

LK Advani Admitted in Hospital: लालकृष्ण आडवाणी बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं, जिन्होंने 2002 से 2004 तक भारत के 7वें उप प्रधान मंत्री के रूप में कार्य किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
लालकृष्ण आडवाणी.

Lal Krishna Advani News: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ गई है. उन्होंने शुक्रवार देर रात दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आडवाणी 97 वर्ष के हैं और इस वक्त न्यूरोलॉजी विभाग के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर विनीत सूरी की देखरेख में अपना इलाज करा रहे हैं. बताया जा रहा है कि बीते 2 हफ्ते से उनकी तबीयत नासाज चल रही थी. लेकिन कल रात तबीयत ज्यादा खराब हो गई, जिसक कारण उन्हें अस्पताल में एडमिट करवाना पड़ा.

बीते चार से पांच महीनों के भीतर लालकृष्ण आडवाणी करीब चौथी बार अस्पताल में भर्ती हुए हैं. इससे पहले उन्हें अगस्त के महीने में अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

इसी साल मिला था भारत रत्न

लालकृष्ण आडवाणी पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं. इसी साल उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था. स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के चलते वे राष्ट्रपति भवन के आयोजन में नहीं पहुंच सके थे. इसीलिए उनके आवास पर जाकर ही भारत रत्न दिया गया था.

Advertisement

घर जाकर पीएम मोदी ने दी थी बधाई

8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई देने उनके आवास पहुंचे थे. पीएम मोदी ने एक्स पर फोटो भी शेयर की थी, जिसमें पीएम मोदी को लालकृष्ण आडवाणी को गुलदस्ता भेंट करते हुए देखा गया था. पीएम मोदी ने फोटो के कैप्शन में लिखा था, 'आडवाणी जी के निवास पर जाकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.'

Advertisement
'देश के सबसे सम्मानित नेताओं में से एक'

इससे पहले पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा था, 'लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. इस साल का यह जन्मदिन और भी खास है क्योंकि उन्हें देश की सेवा के लिए 'भारत रत्न' से सम्मानित किया गया है. वह हमारे देश के सबसे सम्मानित नेताओं में से एक हैं, जिन्होंने अपना जीवन भारत के विकास के लिए समर्पित किया है. उनकी समझ और ज्ञान को हमेशा आदर मिला है. मुझे कई वर्षों तक उनका मार्गदर्शन पाने का सौभाग्य मिला है. मैं उनके स्वस्थ और लंबी आयु की कामना करता हूं.'

Advertisement

ये भी पढ़ें:- भजनलाल सरकार बढ़ाने वाली है पेंशन राशि, राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दिए संकेत