जन्मदिन पर गिफ्ट में मिली साइकिल चला रहा था 2 साल का मासूम, ट्रैक्टर ने कुचला; हुई मौत 

दो साल के मासूम की मौत पर पूरी कॉलोनी में सन्नटा पारस गया. अस्पताल की मोर्चरी में मृतक बच्चे का शव रखवाया है और पुलिस मामले की कार्यवाही में जुटी है.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Alwar News: अलवर के खेड़ली में दो साल के मासूम की तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचल दिया. घटना में दो साल के मासूम की मौत हो गई. बच्चे को साइकिल चलाना सीखा रहा था पिता तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मासूम को टक्कर मार दी. टैक्टर में बांस बल्ली व पीपे भरे हुए थे. खेड़ली कस्बे के बायपास रोड सूर्यनगर कॉलोनी की है घटना.

बायपास रोड से रमन चक्की के सामने सूर्यनगर कॉलोनी की तरफ टैक्टर जा रहा था. घटना के बाद टैक्टर चालक टैक्टर छोड़ मौके से फरार हो गया. लोगों ने पीछा कर टैक्टर चालक को पकड़ लिया. जिसके बाद घटना स्थल पर आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. दस दिन पहले ही घरवालो ने मासूम का दूसरा बर्थ-डे मनाया था और बर्थडे पर नानी ने साइकिल गिफ्ट दी थी. जिसे बालक चल रहा था.

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

घर का इकलौता बेटा था.  डेविड जिसकी उम्र 2 साल थी. घटना के बाद मौके पर पहुंची खेड़ली पुलिस बच्चे को उप जिला अस्पताल में लेकर आये जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद अस्पताल में परिजनों सहित लोगों भीड़ जमा हो गई, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल देखा गया. दो साल के मासूम की मौत पर पूरी कॉलोनी में सन्नटा पारस गया. अस्पताल की मोर्चरी में मृतक बच्चे का शव रखवाया है और पुलिस मामले की कार्यवाही में जुटी है.  

यह भी पढ़ें- यूथ कांग्रेस में फिर ऐक्शन, 12 ज़िलाध्यक्षों को कारण बताओ नोटिस; 24 घंटे में जवाब देने को कहा

Advertisement

    Rapido ड्राइवर के खाते में आए 331 करोड़...VIP शादी में खर्च, ED ने कार्रवाई की तो सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई

Topics mentioned in this article