राजस्थान के सरकारी हॉस्पिटल में खांसी की सिरप पीने से 5 साल के बच्चे की मौत; दवाई पर उठे सवाल

Sikar News: खांसी की शिकायत पर रात को परिजनों ने सिरप पिलाई, लेकिन सुबह नीतियांश नहीं उठा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

A child died due to cough syrup in Sikar Rajasthan: राजस्थान के सीकर में खांसी की सिरप पीने से 5 साल के बच्चे की मौत हो गई है. खोरी ब्राह्मणान के 5 साल के नीतियांस की तबीयत खराब थी. इसके बाद उसके लिए चिराना सीएचसी में निशुल्क मिलने वाली दवा उसकी मां लेकर आई थी. खांसी की शिकायत पर रात को परिजनों ने सिरप पिलाई, लेकिन सुबह नीतियांश नहीं उठा. हालांकि यह पहला मामला नहीं है. 2 दिन पहले भी यही दवा पीने से अजीतगढ़ इलाके में दो बच्चे हुए बीमार हुए थे. 

4-5 दिन से खांसी से परेशान था बच्चा

मृतक नीतियांस के चाचा बसंती शर्मा के अनुसार, बच्चे को 4-5 दिन पहले खांसी की शिकायत थी. इसके बाद परिजन चिराना सीएचसी में दिखाकर दवा लेकर आए थे. बीती रात करीब 11:30 बजे मासूम की मां ने उसे चिराना अस्पताल से लाई गई दवा दी थी. इसके बाद रात करीब 3:30 बजे मासूम को हिचकी आई तो उसकी मां ने बच्चे को पानी पिला दिया था. सुबह जब देखा तो बच्चा नहीं उठा. परिजन नीतियांस को सीकर के एसके अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा

हालांकि मौत की वजहों का खुलासा तो पोस्टपार्टम के बाद रिपोर्ट आने पर ही हो पाएगा. जानकारी के अनुसार, बच्चे के पिता झारखंड में होटल चलने का काम करते हैं. घटना की सूचना मिलने पर पिता वापस गांव लौट आए हैं. मासूम नीतियांस की मौत के बाद बच्चे की मां सहित परिजन काफी समय में है. 

भरतपुर में दवाई वितरण पर लगा है बैन

हाल ही में भरतपुर में खांसी की सिरप पीने के बाद अस्पताल स्टाफ बीमार हुआ था. डॉक्टर को निमोनिया होने के बाद जयपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इसके अलावा जिले में 108 एंबुलेंस के ड्राइवर और 3 साल के बच्चे की भी तबीयत बिगड़ने का भी मामला सामने आया था. घटना के बाद पूरे जिले में दवा के बैच के वितरण पर प्रतिबंध लगाया गया था. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में मिल गया 'White Gold' का खजाना, अब चीन पर निर्भरता होगी खत्म!