Rajasthan: 'इस बार हाथी पर सवार होगा 75 फीट का रावण', डीडवाना में दशहरे मेले की तैयारियां जोरों पर

Dussehra 2025: कोटा के बाद मकराना में दशहरे का आयोजन राजस्थान में दूसरे सबसे बड़े स्तर पर किया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
स्थानीय कारीगर रावण के पुतले को तैयार कर रहे हैं.

Dussehra mela in Didwana: डीडवाना जिले के मकराना में दशहरा पर्व को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. रावण के पुतले का निर्माण जारी है, इस बार इस बार शहरवासियों को एक अनोखा दृश्य देखने को मिलेगा. क्योंकि यहां रावण का 75 फुट ऊंचा भव्य पुतला दहन किया जाएगा, जो हाथी पर सवार होगा. करीब 50 स्थानीय कारीगर पिछले 45 दिनों से दिन-रात इस पुतले को बनाने में जुटे हुए हैं. पुतला पूरी तरह स्थानीय कलाकारों की मेहनत से तैयार किया जा रहा है और इसके लिए बाहर से कोई टीम नहीं बुलाई गई है. अनुमान है कि इस बार पुतले पर ढाई से तीन लाख रुपए तक का खर्च आएगा.

मकराना में होता है कोटा के बाद दूसरा बड़ा आयोजन

चारभुजा सेवा समिति के संरक्षक ठाकुर चंद्रवीर सिंह चौहान ने बताया कि कोटा के बाद मकराना में दशहरे का आयोजन राजस्थान में दूसरे सबसे बड़े स्तर पर किया जाता है. अब तक यहां हर साल 70 फुट ऊंचा रावण पुतला बनाया जाता था, लेकिन इस बार इसे और भव्य रूप देते हुए 75 फुट का बनाया जा रहा है.

शहरवासियों को रावण दहन का इंतजार

शहर के लोगों में इस अनोखे रावण दहन को देखने का उत्साह चरम पर है और आयोजन समिति का दावा है कि इस बार का दशहरा मकराना की सांस्कृतिक धरोहर में एक नई छाप छोड़ जाएगा.

सचिव महेश पुजारी ने बताया कि मकराना में दशहरा सिर्फ धार्मिक आयोजन ही नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और उत्साह का प्रतीक है. इस बार हाथी पर सवार रावण का पुतला लोगों के लिए विशेष आकर्षण रहेगा. हमारी समिति 1963 से लगातार इस आयोजन को करती आ रही है और यह हमारे लिए गौरव की परंपरा बन चुका है. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का ऐलान, कैबिनेट बैठक में भजनलाल सरकार का फैसला