बिहार में चुनाव हारने के बाद BSP नेता के पास राजस्थान से आया फोन, पैसे का दिया लालच लेकिन अलवर पहुंचते ही लिया लूट

बिहार में 14 नवंबर को चुनाव परिणाम आने के दो दिन बाद मोहम्मद कलीम के पास एक फोन आया जिसमें कॉलर ने खुद को राजस्थान के एक बड़े व्यापारी का दोस्त बताकर कहा कि वह उन्हें 10 लाख रुपये तक का उधार माल दिला देगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दोनों लुटेरों ने बिहार के नेता पर हमला किया और स्कॉर्पियो से भाग गए थे
@AlwarPolice

राजस्थान के अलवर जिले में बिहार में चुनाव हारे एक नेता के साथ लूट की घटना हो गई. बिहार के सुपौल जिले के मोहम्मद कलीम खान ने पिछले महीने बिहार में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था. वह चुनाव हार गए थे. लेकिन 14 नवंबर को चुनाव परिणाम आने के दो दिन बाद उनके पास राजस्थान से एक फोन आया. उसने खुद को राजस्थान के एक बड़े व्यापारी का दोस्त बताकर कहा कि वह उन्हें 10 लाख रुपये तक का उधार माल दिला देगा. कलीम ने पुलिस को बताया कि वह कपड़े और पानी के कारोबारी हैं और उन्हें पैसे की ज़रूरत थी. कॉल करनेवाले ने अपना नाम हाफ़िज़ बताया और कई दिन तक लगातार कॉल करता रहा.

इसके बाद 2 दिसंबर की सुबह कलीम पहले दिल्ली से जयपुर और फिर बस से अलवर पहुंचे. अलवर में बस स्टैंड पर कलीम को दो युवक, इनामुल हसन और मोमिन मिले. वे दोनों डीग जिले के भंडारा गांव के निवासी हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें हाफिज ने भेजा है और इसके बाद वह उसे शहर भर में घुमाते रहे.

स्कॉर्पियो से आए लुटेरे

इसी दौरान अचानक काले रंग की स्कॉर्पियो उनके सामने आकर रुकी.  कलीम तब सिगरेट पी रहे थे. उन्होंने जैसे ही कश लगाने के लिए हाथ उठाया कि इनामुल ने झपटा मारा और उनका बैग छीन लिया. उस बैग में तीन लाख रुपये थे. कलीम ने विरोध किया जिसके बाद दोनों ने उनके प्राइवेट पार्ट पर जोर से पैरों से मारा जिसके बाद कलीम बेहोश होकर गिर पड़े. इसके बाद दोनों हमलावार स्कॉर्पियो से फरार हो गए.

पुलिस ने नाकाबंदी कर पकड़ा

एडिशनल एसपी शरण कांबले ने बताया कि इस घटना की सूचना मिलते ही अलवर के SP सुधीर चौधरी ने जिलेभर में नाकाबंदी करवा दी. इसके बाद सदर थाना प्रभारी अजीत सिंह बडसरा की टीम को टेल्को सर्किल के पास एक संदिग्ध स्कॉर्पियो मिली जिसे उन्होंने रोकने की कोशिश की. लेकिन उसमें बैठे दोनों सवार भागने लगे.

Advertisement

इसके बाद कॉन्स्टेबल राजेश ने दौड़कर दोनों को मौके पर ही पकड़ लिया.पुलिस ने इनामुल‌ हसन (33) और मोमिन (23) को गिरफ्तार कर लिया है और अब पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

ये भी पढ़ें-: शराब पीने के ल‍िए पैसे नहीं देने पर थार पर आए युवकों ने मामा-भांजे को पीटा, जमकर पीटा और कपड़े फाड़े

Advertisement
Topics mentioned in this article