Rajasthan News: श्रीगंगानगर शहर से महज 3 किलोमीटर दूर लगती पंजाब सीमा जिला पुलिस के लिए मुसीबत बनती जा रही है. पंजाब के अपराधी अक्सर शहर में वारदात को अंजाम देकर पंजाब भाग जाते है जो पुलिस के लिए अब सरदर्द बनते जा रहे है. करीब एक सप्ताह पहले शहर में चैताली इन्क्लेव के पास फर्नीचर व्यापारी की आंखों में मिर्ची डालकर लूट करने के मामले में पुलिस को कामयाबी हासिल हुई है. घटना को अंजाम देकर फरार हुए दो बदमाशों को सदर पुलिस ने पंजाब में खाक छानकर आखिरकार काबू कर लिया है. इन दोनों बदमाशों को पुलिस ने अभी गिरफ्तार किया है.
पकड़े गए दोनों बदमाश दोस्त हैं और पंजाब के श्रीमुक्तसर साहिब के रहने वाले हैं. जो घटना के बाद पंजाब भाग गए थे. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद इन्हे पंजाब के अमृतसर और लूधियाना शहर से काबू किया है. दरसल 8 नवंबर की शाम 30 वर्षिय फर्नीचर व्यापारी गुरसिमरन गोयल जब इंद्रा वाटिका के पास स्थित अपने मनन फर्नीचर से इलेक्ट्रिक स्कूटी पर शोरूम से घर लौट रहे थे. तभी उनका पीछा कर कुछ बदमाश उन से 4 लाख रुपए की लूट कर फरार हो गए.
पुलिस ने 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले
इस घटना में घायल हुये व्यापारी को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए शहर में नाकाबंदी करवाई, लेकिन आरोपी फोन स्विच ऑफ कर भाग गए. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस ने 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले और लोकेशन ट्रेस कर आरोपियों को डिटेन किया. इसके बाद उन्हें पंजाब के अमृतसर व लुधियाना से दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया.
कई और भी बड़े खुलासे होने की संभावना
दोनों बदमाश नशेड़ी प्रवृत्ति के हैं और नशे की लत पूरी करने के लिए ये लूट की वारदातों को अंजाम देते थे. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिनसे कई और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है. लूट की वारदात को अंजाम देने वाले इन आरोपियो को फिलहाल पुलिस ने बापर्दा रखा. अब पुलिस पकडे गये इन आरोपियो की शिनाख़्त परेड करवाकर वारदात मे शामिल अन्य लोगों को हथकड़ी लगाएगी.
यह भी पढ़ें- बिहार और अंता चुनाव रिजल्ट कहां और कैसे चेक करें ऑनलाइन, मोबाइल कर सकेंगे लाइव स्ट्रीम