Rajasthan Crime: समाज में कुछ रिश्ते होते हैं जिसे पवित्रता के साथ निभाये जाते हैं. लेकिन वर्तमान समाज में रिश्तों को तार-तार करने वाले मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही मामला राजस्थान के नागौर जिले से आई है. जहां भाई बहन के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. समाज में इस रिश्ते की लोग कसमें खाते हैं, लेकिन नागौर में इस रिश्ते को तार-तार कर दिया गया. वहीं मामले का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग लड़की ने बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद नाबालिग के पिता ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना नागौर जिले के पांचौड़ी थाने की है. जहां एक नाबालिग बहन को उसके परिवार के ही भाई ने ही शिकार बनाया. आरोपी भाई ने नाबालिग बहन के साथ सात महीने पहले दुष्कर्म किया था. लेकिन इस बात को नाबालिग किसी को नहीं बता सकी. लेकिन बच्चे के जन्म के बाद सारी सच्चाई सामे आई.
पूरा परिवार रह गया दंग
बताया जाता है कि नाबालिग बच्ची ने पेट में दर्द की शिकायत की, जिसके बाद परिजन उसके इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे. लेकिन जब लड़की ने बच्चे को जन्म दिया तो पूरा परिवार दंग रह गया. उसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ. जिसके बाद पिता ने तुरंत आरोपी भाई के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.
आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. अब आरोपी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जल्द ही उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan: आबकारी विभाग में 8.52 करोड़ की हेराफेरी, LDC कर्मचारी ही निकला मास्टर माइंड