विज्ञापन

Rajasthan: स्कूल से लौटकर घर पर खेल रहा था बच्चा, यूनिफॉर्म की टाई फंसने से हुई मौत

बच्चा परेशान होकर टाई खींचने लगा लेकिन वो बुरी तरह से उसके गले से अटक गई.

Rajasthan: स्कूल से लौटकर घर पर खेल रहा था बच्चा, यूनिफॉर्म की टाई फंसने से हुई मौत
बच्चा कानाराम अपने भाई और बहन के साथ स्कूल ख़त्म कर घर लौटा था

Bikaner News: राजस्थान के बीकानेर जिले में एक गांव में एक बच्चे की अपने ही घर पर हुई दुर्घटना में मौत हो गई. एक बच्चा स्कूल से लौटने के बाद घर पर अपने छोटे भाई के साथ खेल रहा था. खेल के दौरान अचानक बच्चे की टाई एक खूंटी से फंस गई. बच्चे ने टाई को निकालने की कोशिश की लेकिन टाई निकलने की जगह और खिंचती चली गई और बच्चे की गर्दन जकड़ गई और उसका दम घुट गया. बच्चे की उम्र 10 साल थी.

ये घटना बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में गुसाईसर बड़ा नामक गांव में बुधवार, 30 जुलाई की शाम की बताई जा रही है. मीडिया में आई ख़बरों में बच्चे के परिजनों के हवाले से बताया गया है कि 11 वर्ष का बच्चा कानाराम अपने भाई-बहन के साथ स्कूल पढ़ने गया था. लौटने के बाद बच्चे घर पर ही खेलने लगे. मां बच्चों के लिए खाना निकालने गई. बच्ची बाहर थी. 

परिजनों को बाद में पता चला

दोनों भाई एक कमरे में आपस में ही खेलने लगे. तभी उसकी टाई दीवार पर लगी खूंटी में अटक गई. बच्चा परेशान होकर टाई खींचने लगा लेकिन वो बुरी तरह से उसके गले से अटक गई. घर के लोगों को जब थोड़ी देर बाद इसका पता चला तब तक बच्चा बेहोश हो चुका था. परिजन उसे लेकर फौरन नज़दीक के हॉस्पिटल भागे. लेकिन देर हो गई और डॉक्टरों ने बच्चे की जांच करने के बाद बताया कि उसकी मौत हो गई है.

इस दुखद हादसे के बाद परिवार और पूरे गांव में लोग सदमे में हैं. श्रीडूंगरगढ़ थाने की एक पुलिस टीम ने गांव का दौरा किया है और ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये हादसा कैसे हुआ. हालांकि, उनका कहना है कि प्रारंभिक तौर पर यह एक दुर्घटना प्रतीत हो रही है.

ये भी पढ़ें-: Rajasthan: स्कूल के जर्जर भवन का वीडियो बनाना शिक्षक को पड़ा भारी, शिक्षा विभाग ने दी सजा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close