
Pali School Building Viral Video: झालावाड़ हादसे के बाद स्कूल के जर्जर भवन के मामले में शिक्षा विभाग सतर्क हो गया है. लेकिन एक ऐसे ही जर्जर पड़े भवन का वीडियो बनाना महंगा पड़ गया. पाली के स्कूल का वीडियो सामने आने के बाद शिक्षक पर विभागीय कार्रवाई भी हो गई. रोहट क्षेत्र के सिराणा गांव में सरकारी स्कूल में कार्यरत शिक्षक जगदीश मीणा ने स्कूल भवन की जर्जर स्थिति उजागर करने के लिए वीडियो बनाया था. शिक्षक ने जब वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया तो शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू हो गई. शिक्षक ने गिरते छज्जे, टूटती दीवारें और खराब सुविधाओं को कैमरे में कैद किया.
कारण बताओ नोटिस जारी
वायरल वीडियो के बाद CBEO रोहट कालिंद नंदिनी शर्मा ने कड़ा रुख अपनाते हुए शिक्षक के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी किए. साथ ही, सिराणा विद्यालय के प्रधानाध्यापक रमजान को भी कारण बताओ नोटिस भेजा गया है.CBEO के निर्देश पर प्रधानाध्यापक रमजान द्वारा जारी आदेश में शिक्षक जगदीश मीणा को सिराणा से रिलीव कर मंडली दर्जियान विद्यालय में प्रतिनियुक्त कर दिया है. अब शिक्षक को इसी स्कूल में हाजिरी देनी होगी.
अधिकारी ने लगाई फटकार!
चर्चा इस बात की भी है कि संभवतः CBEO ने शिक्षक को ऑफिस बुलाकर फटकार भी लगाई है. साथ ही जांच कमेटी का गठन कर मामले की तह तक जाने की कवायद शुरू कर दी गई है.
वहीं, स्थानीय ग्रामीणों और अभिभावकों का कहना है कि स्कूल की जर्जर स्थिति लंबे समय से चिंता का विषय रही है. उन्होंने शिक्षक द्वारा उठाए गए कदम को साहसिक और बच्चों की सुरक्षा के लिए जरूरी बताया.
यह भी पढ़ेंः खाटूश्याजी में निजी बस संचालकों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 19 बसें सीज; अवैध पार्किंग भी बंद