Kota News: कोटा के स्टेशन इलाके में नॉनवेज रेस्टोरेंट में घुसकर फायरिंग करने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद स्टेशन इलाके में सरे बाजार जुलूस निकाला और वारदात स्थल की तस्दीक करवाई. पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर इमरान उर्फ गोलू मलिक सहित उसके चार साथियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल भी बरामद की है. पुलिस ने आरोपी इमरान कुरेशी, सलमान गुवाड़ी, इमरान उर्फ गोलू मलिक, सलमान बैंड उर्फ लाला और मोहम्मद अयान लश्कर को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी स्टेशन इलाके के रहने वाले हैं.
रेस्टोरेंट संचालक अतीक बाल-बाल बचा
पुलिस के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर इमरान उर्फ गोलू का एक महीने पहले नॉनवेज रेस्टोरेंट को लेकर विवाद हुआ था, उसी का बदला लेने की नीयत से नॉनवेज रेस्टोरेंट में यह बदमाश पहुंचे थे और फायरिंग की, जिसमें रेस्टोरेंट संचालक अतीक बाल-बाल बचा. पुलिस के मुताबिक वारदात के बाद बदमाश उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में फरारी काट रहे थे, जिन्हें गिरफ्तार किया गया. आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस ने इनाम भी घोषित किया था.
यह भी पढ़ें-
कंपनी ने किसानों को बताया ग्वार का बीज, मंत्री किरोड़ी मीणा पहुंचे खेत तो निकला मक्का