Rajasthan: फर्जी मैरिज ब्यूरो खोल 150 करोड़ की ठगी, शादी के नाम पर हज़ारों लोगों को लगाया चूना

डीग पुलिस के अनुसार ठगों ने शादी के नाम पर लोगों को लूटने के इरादे से पहले अपनी एक गैंग बनाई और एक मैरिज ब्यूरो खोला और शुरू में कुछ शादियां करवाकर लोगों का भरोसा जीता.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दोनों आरोपियों के ऊपर करीब 50 मामले दर्ज हैं और वह ज़मानत पर बाहर आने के बाद फरार हो गए थे
NDTV

Deeg: राजस्थान के डीग जिले में फर्जी मैरिज ब्यूरो चलाकर भोले-भाले लोगों को बेवकूफ बनाकर ठगनेवाले एक गैंग तक पहुंचने में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. डीग पुलिस ने इस गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो लंबे समय से फरार थे. ये गैंग मुख्य रूप से गांव के लोगों को शादी के नाम पर झांसा देता था. डीग पुलिस के अनुसार ऐसा अनुमान है कि इन्होंने अब तक हज़ारों लोगों को चूना लगाया और उनसे लगभग 150 करोड़ रुपये की ठगी की है. पुलिस को इस गैंग के अपराधियों की लंबे समय से तलाश थी. समझा जाता है कि इन दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अब गैंग में शामिल दूसरे ठगों को भी शिकंजे में लिया जा सकता है.

कैसे चलता था फर्जी मैरिज ब्यूरो?

डीग पुलिस के अनुसार ठगों ने शादी के नाम पर लोगों को लूटने के इरादे से पहले अपनी एक गैंग बनाई और एक मैरिज ब्यूरो खोला. उन्होंने इसका चारों तरफ़ प्रचार किया. उन्होंने झूठ फैलाया कि ब्यूरो से ग़रीब और असहाय लोगों की शादी के लिए दहेज का सामान दिया जाता है. इसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराने की बात की गई. कहा गया कि एक लड़की की शादी के लिए 1 लाख 50 हज़ार रुपये जमा कराने होंगे. 

इसके बाद कहा गया कि रजिस्ट्रेशन करवाने लोगों को लड़की की शादी के दिन 70 हज़ार रुपये नकद, दहेज का पूरा सामान और मोटरसाइकिल दिया जाएगा. शुरू में उन्होंने दर्जनों शादियां करवाईं. इस प्रकार से उन्होंने पहले आम लोगों के बीच विश्वास जमाया.

इसके बाद ठगों ने कई जगहों पर गांवों में अपने एजेंट बैठाकर रजिस्ट्रेशन करवाए. इस तरह से उन्होंने कई हजार लोगों से करोड़ो रुपये वसूले. इसके बाद वे अचानक लोगों के पैसे लेकर रफूचक्कर हो गए.

Advertisement

पुलिस को थी लंबे समय से तलाश

मामले की जानकारी मिलने के बाद डीग की कैथवाड़ा पुलिस ने ठगों की तलाश शुरू की. अब थाना इंचार्ज सुल्तान सिंह के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में एक बड़ी कामयाबी मिली जब दो फर्जी मैरिज ब्यूरो संचालकों को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए आरोपी सैकुल और असरू लंबे समय से फरार थे. अब पुलिस उनसे गहनता से पूछताछ कर रही है.

डीग एसपी ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि पकड़े दोनों आरोपियों के ऊपर करीब 50 मामले दर्ज हैं. इन दोनों को पहले भी दो मामलों में पकड़ा जा चुका है. ये दोनों जेल से जमानत पर बाहर आए थे और फरार हो गए थे. पुलिस से बचने के लिए दोनों भेस बदलकर और ठिकाने बदलकर रह रहे थे. पुलिस अब उनसे पूछताछ कर उनकी संपत्ति के बारे में पूरी जानकारी जुटा रही है और गैंग में शामिल दूसरे लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-: 'कुछ भी कर लो खनन माफिया रुकनेवाला नहीं', SHO का वीडियो हुआ वायरल; जूली बोले- दिया तले अंधेरा! वन मंत्री से अपना ही जिला नहीं संभल रहा

LIVE TV देखें

Topics mentioned in this article