Accident In Rajasthan: सालासर बालाजी दर्शन करने जा रहे परिवार का भीषण हादसा, महिला समेत 3 की मौत, नहर में बही कार  

बोलेरो गाड़ी सहित 6 लोगों के नहर में गिरने के दुखद हादसे की सूचना मिलने पर नहर किनारे भीड़ जुट गई. मौके पर ग्रामीणों के अलावा मेगा हाइवे के वाहनों के रुक रुक कर देखने का सिलसिला पूरे दिन जारी रहा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Salasar News: सालासर दर्शन के लिए जा रहा परिवार एक दर्दनाक दुर्घटना का शिकार हो गया, दुर्घटना उस समय हुई जब बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर लखूवाली के पास इंदिरा गांधी नहर में जा गिरी. दुर्घटना में परिवार के तीन लोगों की दुखद मौत हो गई वहीं 3 लोगों को सकुशल बचा लिया गया. पुलिस की तत्परता और सतर्कता के चलते चार लोगों को तुरन्त बाहर निकाल लिया गया था. जिसमें से एक महिला की मौत हो गई थी, वहीं दो जनों का शव बुधवार सुबह नहर से निकाला जा सका.

डीएसपी मीनाक्षी ने बताया कि सुबह 7 बजे लखूवाली पुलिस चौकी पर सूचना मिली कि एक बोलेरो गाड़ी नहर में गिर गई. जिस पर तुरंत लखूवाली पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से रस्से फेंककर चार जनों कमलजीत कौर (46) पत्नी गुरदर्शन सिंह वार्ड 53 सुरेशिया जंक्शन, उसके पुत्र जसप्रीत (20), पुत्री रमनदीप कौर (22) व गुरदर्शन के ममेरे भाई लखवीर सिंह (32) को बाहर निकाल लिया गया.

एक महिला की भी हुई मौत 

घायलों को तुरंत समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रावतसर के जाया गया जहां चिकित्सकों ने कमलजीत कौर को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं बाकि तीन को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. वहीं अन्य की तलाश और गाड़ी की तलाश में ग्रामीण गोताखोरों और आपदा प्रबंधन टीम ने नहर में रेस्क्यू शुरू किया. करीब 6 घंटे के बाद गाड़ी को क्रेन की मदद से बाहर निकाल लिया गया. लेकिन दो अन्य का सुराग नहीं लग पाया. 

बचाव कर्मियों ने बाहर निकाले शव 

वहीं गाड़ी में सवार गुरदर्शन सिंह (50) पुत्र चंद सिंह रामगढिया वार्ड 53 सुरेशिया व उसका ममेरा भाई मनप्रीत (30) पुत्र महेंद्र सिंह बह गए. जिनकी तलाश में मंगलवार पूरे दिन पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें इंदिरा नहर गांधी में अभियान चलाए रहे लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं लग पाया.

Advertisement

बुधवार सुबह तलाश के दौरान गुरदर्शन और मनप्रीत के शव नहर से बरामद कर लिए गया. पानी के तेज बहाव के साथ दोनों शव आगे बह गए थे. एक का शव इंदिरा गांधी नहर में ही आगे मिला वहीं दूसरा शव सूरतगढ़ ब्रांच में मिला. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो के सुपुर्द कर दिए गए हैं.

दुर्घटना की सूचना पर जुटी रही भीड़

बोलेरो गाड़ी सहित 6 लोगों के नहर में गिरने के दुखद हादसे की सूचना मिलने पर नहर किनारे भीड़ जुट गई. मौके पर ग्रामीणों के अलावा मेगा हाइवे के वाहनों के रुक रुक कर देखने का सिलसिला पूरे दिन जारी रहा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- जयपुर की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आसमान में कई फ़ीट ऊपर तक दिखाई दिए धुएं के बादल