Jaipur News: राजधानी जयपुर के करणी विहार थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन सदस्यों द्वारा सामूहिक आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, माँ, पिता और बेटे ने ज़हर खाकर जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतकों की पहचान रूपेन्द्र शर्मा, उनकी पत्नी सुशीला और बेटे पुलकित शर्मा (32) के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही करणी विहार थाना पुलिस मौके पर पहुँची और दरवाज़ा तोड़कर सभी के शव बाहर निकाले.
पुलिस को मौके से अंग्रेज़ी में लिखा हुआ एक सुसाइड नोट भी मिला है. हालांकि पुलिस ने सुसाइड नोट की पूरी जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इसमें आपसी विवाद और प्रॉपर्टी विवाद का ज़िक्र है. पुलिस सुसाइड नोट की सामग्री के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी है और कहा है कि जिसके नाम या वजह का उल्लेख उसमें किया गया है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
''मृतक रूपेन्द्र शर्मा बैंक से रिटायर अफसर थे''
मृतक रूपेन्द्र शर्मा बैंक से रिटायर अफसर थे और उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) ली थी. हाल के दिनों में वे करणी विहार इलाके में किराए के मकान में रह रहे थे. मूल रूप से यह परिवार जयपुर के सोडाला क्षेत्र का रहने वाला था. रूपेन्द्र का एकमात्र बेटा पुलकित था, जो इस घटना में अपनी जान गंवाने वालों में शामिल है.
आत्महत्या के पीछे की असली वजह का पता लगाने के लिए जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही परिवार के दूर के रिश्तेदार और आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए. एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से पूरा इलाका सदमे में है. फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और आत्महत्या के पीछे की असली वजह का पता लगाने के लिए जांच जारी है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान के सीकर में एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खाकर की आत्महत्या