Kota News: कोटा शहर में नाबालिग बच्चों से शादी समारोहों में चोरी करवाने वाला गिरोह सक्रिय होने की जानकारी सामने आई है. बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजेंद्र राठौड़ ने बताया कि विभिन्न थाना क्षेत्रों में संदिग्ध अवस्था में पाए गए दो बालकों को पुलिस द्वारा बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया.
रोस्टर सदस्य हरप्रीत कौर राणा और अंजुमन बानो ने बच्चों से विस्तृत बातचीत की, जिसमें खुलासा हुआ कि उन्हें मध्यप्रदेश के एक क्षेत्र से बहला–फुसलाकर चोरी करवाने के उद्देश्य से कोटा लाया गया था.
बच्चों से पूछताछ में सामने आया है कि उन्हें शादी समारोहों में चोरी के लिए अलग-अलग मैरिज गार्डन में भेजा जाता था. एक बालक ने उद्योग नगर थाना क्षेत्र के एक आयोजन में चोरी का प्रयास किया, लेकिन असफल रहने पर लोगों ने उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया.
वहीं आरकेपुरम क्षेत्र में पकड़ा गया मात्र 9 वर्षीय बालक भी चोरी के लिए लाया गया था, जिसे उसकी नानी ने भेजा था. समिति ने बच्चों को संरक्षण की आवश्यकता मानते हुए अस्थायी आश्रम भेजा और पुलिस अधीक्षक को विस्तृत जांच व कार्रवाई के लिए पत्र भेजा. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एक संगठित गिरोह बच्चों को समारोहों में चोरी करवाने के लिए सक्रिय है.
यह भी पढ़ें- वी. श्रीनिवास होंगे राजस्थान के नए मुख्य सचिव, केंद्र से मिली मंज़ूरी; जानें कौन हैं श्रीनिवास ?