Rajasthan: वॉक पर निकली युवती पर 10 कुत्तों ने किया हमला, जमीन पर गिर गई लड़की और फिर हुआ बुरा हाल

Alwar: वह मोबाइल पर बात करते हुए वॉक कर रही थी कि अचानक पीछे से 10 कुत्ते दौड़े चले आए. वह कुछ समझती, इससे पहले ही कुत्तों ने हमला बोल दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Dog bites girl: अलवर में वॉक पर निकली युवती पर कुत्तों ने हमला कर दिया. उन कुत्तों ने युवती को घेरा और फिर ऐसे काटने लगी कि युवती की चीखें निकल गईं. इस अचानक हमले के बाद युवती जमीन पर गिर गई. तभी आसपास खड़े लोग उसके पास आए और कुत्तों को भगाया. इसके काफी देर बाद तक भी युवकी हड़बड़ाई हुई थी. उसे इस दौरान चोटें भी आई हैं. यह मामला अलवर के जेकेनगर का है. जब युवती शाम को इस इलाके से गुजर रही थी. वह मोबाइल पर बात करते हुए वॉक कर रही थी कि अचानक पीछे से 10 कुत्ते दौड़े चले आए. वह कुछ समझती, इससे पहले ही कुत्तों ने हमला बोल दिया.

15 से 20 सेकंड तक कुत्तों ने घेरे रखा

करीब 15 से 20 सेकंड तक कुत्तों ने उसे घेरे रखा और वह जमीन पर गिर गई. उसके चीखने- चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन व पड़ोसी भागकर आए और उसे कुत्तों के झुंड से बचाया. यह पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई. इस दौरान युवती को 8 जगह पर कुत्तों ने बुरी तरह से काट लिया. वह इतना डर गई कि लोगों के वहां आने के बाद भी वह नहीं रुकी और सीधे घर पहुंची. कई घंटे तक वह डर के मारे कांपती रही. 

Advertisement

पार्षद बोले- नगर निगम में कई बार कर चुके हैं शिकायत

युवती नव्या ने बताया कि काफी देर तक कुत्ते उसे घेरे रहे और हमला करते रहे. इस दौरान वह हाथ-पैर मारते हुए उन्हें हटाने का प्रयास भी करती है. लेकिन कुत्ते आगे-पीछे से खींचने लगे. इसी के चलते वह गिर गई. स्थानीय पार्षद ने बताया कि इस बारे ने कई बार नगर निगम में शिकायत की गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. कुत्तों का आतंक लगातार ही बढ़ता जा रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः अजमेर, पुष्कर, नसीराबाद और ब्यावर बंद, आज नहीं खुले बाजार, वकीलों ने मॉल में की तोड़फोड़

Topics mentioned in this article