'ग़लतियों का पछतावा' करने के लिए ADM के ऑफिस के सामने बिना कपड़ों के बैठ गया सरकारी कर्मचारी 

किशनगढ़ पुलिस ने कार्मिक को सार्वजनिक स्थान पर न्यूसेंस फैलाने के आरोप में कर्मचारी को हिरासत में लिया और थाने ले जाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Kishangarh News: खैरथल जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने उस समय सनसनी फैल गई, जब एक सरकारी कर्मचारी अचानक निर्वस्त्र होकर धरने पर बैठ गया. कलेक्टरेट जैसे संवेदनशील प्रशासनिक केंद्र पर हुई इस घटना से पूरे परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. अधिकारी, कर्मचारी और आमजन यह देखकर हैरान रह गए कि आखिर एक सरकारी कर्मचारी ने ऐसा कदम क्यों उठाया.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. कलेक्टर कार्यालय के बाहर निर्वस्त्र अवस्था में बैठे कर्मचारी ने अपनी पहचान जितेंद्र शर्मा के रूप में बताई. कुछ ही देर में कलेक्टरेट परिसर में लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिससे स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई.

गलतियों के प्रायश्चित के लिए धरने पर बैठा 

मीडिया से बातचीत में जितेंद्र शर्मा ने बताया कि वह अपने जीवन में पहले किए गए गलत कार्यों और भविष्य में होने वाली संभावित गलतियों के प्रायश्चित के लिए इस तरह से धरने पर बैठे हैं. कर्मचारी के इस बयान ने पूरे मामले को और भी रहस्यमय व चौंकाने वाला बना दिया.

आरोपी को हिरासत में लिया गया 

वहीं पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर न्यूसेंस फैलाने के आरोप में कर्मचारी को हिरासत में लिया और थाने ले जाया गया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और यह जानने का प्रयास कर रही है कि कर्मचारी ने यह कदम अचानक क्यों उठाया और इसके पीछे कोई अन्य कारण तो नहीं है.

Advertisement

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने किया ? 

पूरे मामले पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल सिंह जाट ने बताया कि कर्मचारी जितेंद्र शर्मा की ड्यूटी किशनगढ़ बास एसडीएम कार्यालय में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि कर्मचारी बिना किसी पूर्व सूचना के खैरथल जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचा और परिसर के बाहर कपड़े उतारकर बैठ गया. अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि इस तरह का कृत्य अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है और मामले में नियमानुसार विभागीय कार्रवाई की जाएगी. 

यह भी पढ़ें- बात करने पर 5 हजार, दुकान से खरीदारी पर 11 हजार जुर्माना; उदयपुर में खाप पंचायत का फरमान