Rajasthan News: राजसमंद के रेलमगरा बस स्टैंड से शुक्रवार दोपहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों पक्ष हाथ में लाठियां लेकर मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. घटनास्थल के पास छत पर मौजूद किसी महिला ने यह वीडियो अपने मोबाइल से शूट किया है. जानकारी के अनुसार, एक पति की दो पत्नियां हैं. अपने पति के जीवन में सौतन को बर्दाश्त नहीं कर पाने के कारण पहली पत्नी ने परिजनों के साथ मिलकर उसे पर लाठियां से हमला कर दिया. जवाबी कार्रवाई में दूसरी पत्नी ने भी लट्ठ बरसाए.
सबूत मिलते ही किया हमला
पति की पहली पत्नी को अन्य विवाह की जानकारी थी, लेकिन कोई सबूत नहीं था. कल पहली पत्नी को सूचना मिली कि उसकी सौतन अपने परिजनों के साथ बस में बैठकर अपने गांव जा रही है. इसके बाद पहली पत्नी अपने परिजनों को लेकर रेलमगरा बस स्टैंड पहुंच गई. इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी. कुछ ही देर में बात बढ़ गई और अपशब्द बोलते हुए दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठियों से हमला करने लगे.
थाने में दर्ज नहीं हुई कोई FIR
इस मारपीट के संबंध में रेलमगरा थाने पर किसी तरह का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है. माना जा रहा है कि यह किसी दूसरे गांव के रहने वाले लोग हैं और रेलमगरा बस स्टैंड पर अचानक आमने-सामना होने के कारण भीड़ गए. होली के त्योहार के दिन मारपीट का यह नजारा देखकर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. वही भीड़ और लोगों का आक्रोश बढ़ता देख दोनों पक्ष वहां से चलते बने.
ये भी पढ़ें:- जयपुर-अजमेर-राजसमंद में दिखा बहिष्कार का असर, करौली में उड़ा गुलाल; भरतपुर SP ने जमकर किया डांस
ये VIDEO भी देखें