SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में लगी भीषण आग, झुलसने से 1 मरीज़ की मौत; 4 की स्थिति गंभीर

Fire broke out at the trauma centre of SMS Hospital: अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, हालांकि कुछ मरीजों को बर्न इंजरी हुई है. गंभीर रूप से घायल मरीजों को एंबुलेंस के जरिए दूसरी जगहों पर शिफ्ट किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Fire In SMS Hospital: जयपुर के SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के सेकंड फ्लोर पर स्थित ICU में रविवार आधी रात को करीब साढ़े 12 बजे तड़के भीषण आग लग गई. इस घटना के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई, क्योंकि उस वक्त ICU में बड़ी संख्या में मरीज और उनके परिजन मौजूद थे. आग की लपटें देख अस्पताल कर्मचारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मरीजों को सुरक्षित बाहर निकालना शुरू कर दिया. जानकारी के मुताबिक़ आग में झुलसने से कम से कम एक मरीज़ की मौत की मौत हो गई है. जबकि कम से कम 4 मरीज़ों की स्तिथि गंभीर बनी हुई है. 

दमकल की गाड़ियां बुझा रहीं हैं आग

अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, हालांकि कुछ मरीजों को बर्न इंजरी हुई है. गंभीर रूप से घायल मरीजों को एंबुलेंस के जरिए दूसरी जगहों पर शिफ्ट किया जा रहा है.

मौके पर पहुंचे किरोड़ी लाल मीणा और कांग्रेस विधायक रफीक खान

आग की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की. इस घटना के तुरंत बाद, राज्य मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और कांग्रेस विधायक रफीक़ ख़ान भी अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायज़ा लिया.

जयपुर के पुलिस कमिश्नर बीजू जोसफ ने खुद संभाला मोर्चा

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग संभवतः किसी विद्युत उपकरण में शॉर्ट सर्किट से लगी हालांकि इसकी पुष्टि जांच के बाद ही की जाएगी. घटना के बाद पूरे अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था और फायर सेफ्टी सिस्टम की समीक्षा शुरू कर दी गई है. मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. 

Advertisement