Watch: अलवर में शहर के बीचों बीच दौड़ने लगा तेंदुआ, जान बचाकर भागते नजर आए लोग

Panther in Alwar: बीते एक महीने से राज ऋषि कॉलेज में भी एक मादा पैंथर डेरा जमाए बैठी हुई है. ऐसे में एक और पैंथर के आबादी क्षेत्र में मूवमेंट के बाद हड़कंप मच गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Alwar News: अलवर शहर में अचानक पैंथर आ गया. साल के आखिरी दिन इस मूवमेंट ने अफरातफरी मचा दी. पूरा राजस्थान जहां नए साल की जश्न की तैयारियों में व्यस्त है, वहीं अलवर (Alwar) प्रशासन की नींद उड़ गई. तेंदुआ शहर के कंपनी बाग में आ पहुंचा, जिसकी जानकारी मिलने के बाद पार्क को खाली कराया गया. वहीं, बीते एक महीने से राज ऋषि कॉलेज में भी एक मादा पैंथर (Panther) डेरा जमाए बैठी हुई है. ऐसे में एक और पैंथर के आबादी क्षेत्र में मूवमेंट के बाद हड़कंप मच गया. काफी मशक्कत के बाद पैंथर को रेस्क्यू किया, अब इसे सरिस्का में छोड़ा जाएगा.

मोहल्ले में रेस्क्यू करने पहुंची टीम तो पार्क में भाग गया पैंथर

यह नर पैंथर सुबह अलवर शहर के अस्पताल के पास खदाना मोहल्ले में देखा गया. उसके बाद यह एक खाली प्लॉट में चला गया, जहां काफी देर तक बैठा रहा. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम और पुलिस भी मौके पर पहुंची. इसे रेस्क्यू करने की तैयारी चल ही रही थी कि पैंथर वहां से भाग निकला. इसके बाद कई गली-मोहल्ले में होता हुआ करीब 500 मीटर दूर कंपनी बाग में पहुंच गया. पैंथर के पार्क में पहुंचने के बाद वहां घूम रहे युवाओं, महिलाओं और क्रिकेट खेल रहे बच्चों को यहां से तुरंत निकल गया.

Advertisement

कंपनी बाग की झाड़ी में बैठा हुआ है पैंथर

इस घटनाक्रम के बाद कई थानों की पुलिस ने कंपनी बाग को चारों तरफ से घेर लिया था. डीएफओ राजेंद्र हुड्डा सहित वन विभाग और डीएसपी अंगद शर्मा के नेतृत्व में पुलिस की टीम भी मौजूद थी. पैंथर कंपनी बाग की एक झाड़ी में बैठा हुआ था.. पैंथर के मूवमेंट पर लगातार नजर बनाए रहे और जैसे ही मौका मिला, उसे रेस्क्यू किया गया. 

Advertisement
Advertisement

यह भी पढेंः 9 दिन से 150 फ़ीट गहरे बोरवेल में फंसी 3 साल की चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी ; अब टूट रहीं उम्मीदें

Topics mentioned in this article