Sri Ganga Nagar News: श्रीगंगानगर के सिटी थाने के हवालात में बंद एक बंदी ने गुरुवार को फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक कैदी ने रजाई के कवर का फंदा लगाया था. पूरी घटना सुबह 4 बजे की बताई जा रही है. कैदी की पहचान मृतक नरेश उर्फ़ नरसी के तौर पर हुई है. कल ही पुलिस ने उसे हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था. फिलहाल मृतक का शव मोर्चरी में रखवाया गया है.
कल शाम को पकड़ा था इस युवक को
श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने बताया कि मृतक युवक हत्या के आरोप में वांछित था और उसे कल शाम को ही सूरतगढ़ पुलिस ने पकड़ा गया था. आज पुलिस द्वारा उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगा जाना था, लेकिन गुरुवार को अलसुबह युवक ने आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक सर्दी होने के चलते आरोपी युवक को रजाई दी गई थी और इस युवक ने रजाई के कवर को निकाल कर उसका फंदा बनाया और आत्महत्या कर ली.
आपको बता दें कि अगस्त महीने में सूरतगढ़ के नजदीकी गांव डीडवाना में एक हत्या का मामला सामने आया था और इसी मामले में यह युवक आरोपी था और फरार चल रहा था पुलिस ने कल शाम को ही इस युवक को पकड़ा था लेकिन कोर्ट में पेश करने से पहले ही इस युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी
श्रीगंगानगर से पहुंचे पुलिस के उच्च अधिकारी
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद श्रीगंगानगर से पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. ADSP रघुवीर शर्मा, रामेश्वर लाल, CO कुलदीप वालिया, राजियासर CI सतीश यादव, सदर CI कृष्ण कुमार सहित पुलिस जाब्ता मौके पर मौजूद है. पुलिस के अधिकारी बैरक में बंद अन्य कैदियों से और परिजनों से घटनाक्रम की जानकारी जुटाना का प्रयास कर रहे हैं ताकि इस घटना के कारणों का खुलासा हो सके.
यह भी पढ़ें -सवाई माधोपुर में सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत, एक्सप्रेसवे पर अनियंत्रित होकर कार 10 फ़ीट गड्ढे में गिरी