Phalodi News: फलोदी के राईका बाग क्षेत्र में चार दिनों से बेसुध अवस्था में पड़े एक संत को मानव सेवा संस्थान की टीम ने अस्पताल पहुंचाया. स्थानीय लोगों की सूचना पर संस्थान के संचालक जितेंद्र ओझा और उनकी टीम मौके पर पहुंचे और संत को तुरंत जिला अस्पताल फलोदी में भर्ती कराया.
जिला अस्पताल में चिकित्सक डॉ. हासम खान ने संत का प्राथमिक उपचार किया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया गया. मानव सेवा संस्थान की टीम का एक सदस्य संत के उपचार के लिए उनके साथ जोधपुर गया है.
डॉ. हासम खान ने संत का प्राथमिक उपचार किया.
संत की पहचान उनके पास मिले परिचय पत्र से अंकीत औघडपीर त्रिलोकीनाथ के रूप में हुई है, जो ‘अखिल भारतवर्षीय अवधूतभेष बारह पंथ योगी महासभा' से जुड़े हैं. परिचय पत्र में इस महासभा के अध्यक्ष के रूप में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम अंकित है. चिकित्सकों के अनुसार, संत त्रिलोकीनाथ की स्थिति फिलहाल गंभीर बनी हुई है.
यह भी पढ़ें- 'नरेश मीणा के चुनाव लड़ने से फ़र्क़ पड़ेगा, लेकिन...' अंता उपचुनाव पर क्या बोले टीकाराम जूली ?