Ajmer News: किशनगढ़ में अजमेर रोड हाईवे पर ट्रक में लगी भीषण आग, मौक़े पर पहुंचीं दमकल की गाड़ियां

हादसे के बाद हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और जाम जैसे हालात बन गए. पुलिस टीम लगातार यातायात को सुचारु कराने में लगी रही. फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Kishangarh News: अजमेर रोड हाईवे पर बड़े हादसे से हड़कंप मच गया. चलते ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई, जिसके चलते कुछ ही मिनटों में ट्रक आग के विकराल रूप में घिर गया. ट्रक में पेपर रोल भरे हुए थे, जिससे आग और तेजी से फैल गई. हादसा गांधीनगर थाना क्षेत्र में मामा–भांजा होटल के पास हुआ. ट्रक में से धुआं उठता देख राहगीरों में अफरा-तफरी फैल गई और लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे.

दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं

सूचना मिलते ही गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने तुरंत फायर ब्रिगेड को कॉल किया, जिसके बाद दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और आग बुझाने का अभियान शुरू किया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था.

हादसे के बाद हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और जाम जैसे हालात बन गए. पुलिस टीम लगातार यातायात को सुचारु कराने में लगी रही. फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें- पंचायतों के परिसीमन से राजस्थान में बवाल, बूंदी में लोगों ने जाम की सड़क; ग्रामीणों का भारी रोष

Topics mentioned in this article