जयपुर में टैक्सी में लिफ्ट देने के बहाने अपहरण और लूट करने वाले शातिर गैंग का पर्दाफाश, ऐसे धरे गए आरोपी 

पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक देसी कट्टा भी बरामद किया है. जांच में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पुलिस रिकॉर्ड में पहले से दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Jaipur News: जयपुर में पुलिस ने टैक्सी में लिफ्ट देने के बहाने अपहरण और लूट करने वाली शातिर गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, परिवादी अहसान ने जवाहर सर्किल थाने में मामला दर्ज करवाया था. अहसान दुर्गापूरा बस स्टैंड पर टोंक जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था, तभी बदमाश टैक्सी लेकर पहुंचे और टोंक छोड़ने का झांसा देकर उसे टैक्सी में बिठा लिया. रास्ते में बदमाशों ने देसी कट्टे की नोक पर उसका एटीएम कार्ड छीना, पासवर्ड लिया और खाते से 70 हजार रुपये निकाल लिए.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों का पीछा किया

लूट के बाद शिवदासपुरा हाईवे पर बदमाशों ने पीड़ित को पटक दिया और फरार हो गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों का पीछा किया. भागते समय बदमाश नाला कूदने के दौरान पत्थरों की समतल दीवार पर गिर गए, जिससे दोनों के पैरों में गंभीर चोट आई. इसी दौरान पुलिस ने दोनों को दबोच लिया.

पुलिस सरगना की तलाश में दबिशें दे रही है

पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक देसी कट्टा भी बरामद किया है. जांच में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पुलिस रिकॉर्ड में पहले से दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. इस गिरोह का सरगना सुनील बैरवा बताया जा रहा है, जो फिलहाल पुलिस की पकड़ से बाहर है. पूरी कार्रवाई जवाहर सर्किल थाना SHO आशुतोष सिंह के नेतृत्व में की गई. पुलिस सरगना की तलाश में दबिशें दे रही है.

यह भी पढ़ें- जयपुर में अरावली के लिए NSUI की बड़ी रैली, सचिन पायलट के बेटे भी हुए शामिल, बोले-  Gen-Z यहां मौजूद हैं

Advertisement