राजस्थान के भरतपुर जिले में एक परिवार के साथ ख़तरनाक हादसा हो गया जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी. भरतपुर के मथुरा गेट थाना क्षेत्र की पुष्प वाटिका कॉलोनी में एक मकान में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई और धमाका हो गया. इसमें एक बच्चे समेत चार लोग झुलस गए जिनका अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. धमाका इतना ज़बरदस्त था कि इससे किचन की खिड़की और दरवाजे टूट गए और मकान में बड़ी दरारें आ गईं.
चूल्हा ऑन रहने से रिस रहा था गैस
मथुरा गेट थाना प्रभारी दिलावर सिंह भाटी ने बताया कि पुष्प वाटिका कॉलोनी में एक सरकारी शिक्षक अपने परिवार के साथ रहते थे. धौलपुर के निवासी जितेंद्र एक मकान में किराए पर रहते थे. गुरुवार, 4 दिसंबर की सुबह साढ़े सात बजे उनकी पत्नी गैस चूल्हे पर खाना बनाने गई लेकिन तभी हादसा हो गया. दिलावर सिंह भाटी ने बताया,"गैस का चूल्हा पहले से ऑन रह गया था, इस कारण गैस रिस रहा था, जैसे ही उन्होंने लाइटर जलाई आग लग गई और धमाका हो गया."
गैस चूल्हा ऑन ही रह गया था जिससे गैस रिसने लगा
Photo Credit: NDTV
शिक्षक और बेटे का चेहरा झुलसा
हादसे में शिक्षक जितेंद्र, उनकी पत्नी आरती और 1 वर्ष का बेटा गंभीर रूप से झुलस गए हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि बच्चे और शिक्षक का चेहरा झुलस गया है. पत्नी भी आग से घायल हुई है. मकान में धमाके की आवाज़ सुनकर उनकी एक पड़ोसन गुड्डी देवी भी बचाने के लिए दौड़कर आई लेकिन वह भी झुलस गई. सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि पड़ोसन को ज़्यादा गंभीर चोट नहीं आई है.
किचन के बाहर की दीवार में भी दरारें आ गईं
Photo Credit: NDTV
कुछ दिन पहले लिया था कनेक्शन
दुर्घटना की सूचना मिलते ही मथुरा गेट थाना पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने वहां से साक्ष्य जुटाए और जांच की जा रही है. जानकारी के मुताबिक गैस सिलेंडर का कनेक्शन दो-तीन दिन पहले ही लिया गया था.
ये भी पढ़ें-: Rajasthan: कचरा छांट रहा था सफाईकर्मी जब दहल गया दिल...पड़ा था नवजात बच्ची का शव, गले में रस्सी का फंदा