'ये आ गए तो दिल्ली में भी बंद कर देंगे', राजस्थान में 450 स्कूलों पर ताला लगने पर बोले अरविंद केजरीवाल

राजस्थान सरकार ने लगभग 10 दिन के अंदर जयपुर, आमेर, पाली, हनुमानगढ़, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर और ब्यावर जैसे कई ज़िलों में 450 से ज़्यादा सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Rajasthan Schools: राजस्थान में हाल ही में बड़ी संख्या में सरकारी स्कूलों को बंद करने के भजनलाल सरकार के फैसले की गूंज अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में सुनाई दे रही है. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस फैसले को एक उदाहरण बताया है और कहा है कि अगर दिल्ली में बीजेपी सत्ता में आई तो दिल्ली में भी ऐसा ही होगा. राजस्थान सरकार ने लगभग 10 दिन के अंदर राज्य के कई ज़िलों में 450 से ज़्यादा सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया है. इन ज़िलों में जयपुर, आमेर, पाली, हनुमानगढ़, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर और ब्यावर जैसे ज़िले शामिल हैं. ये सभी हिंदी माध्यम के प्राइमरी और मिडल स्कूल हैं. इसके बाद अब राजस्थान में सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूलों की भी समीक्षा की जा रही है. इसके लिए उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा की अध्यक्षता में एक उप समिति का गठन किया गया है. स्कूलों को बंद करने के फैसले पर राजस्थान सरकार ने कहा है कि कई स्कूलों में छात्रों की संख्या बहुत कम थी इसलिए इनमें से कई को बंद कर दिया गया और कुछ को मर्ज यानी मिला दिया गया.

"कई स्कूलों में शून्य बच्चे थे, कहीं 5 कहीं 10 कहीं 25...तो क्या करेंगे? कई जगह कुछ ही दूरी पर दो स्कूल थे, तो हमने उनको एक कर दिया. इससे स्कूलों में टीचर की संख्या भी बढ़ गई क्योंकि दोनों स्कूलों में इतने ही टीचर थे. तो हमने छात्रों के हित में ये किया है." - मदन दिलावर

अरविंद केजरीवाल ने उठाया राजस्थान के स्कूल का मुद्दा

इसी ख़बर पर अब अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया दी है क्योंकि दिल्ली में उनकी पार्टी आप सरकारी स्कूलों को हमेशा से एक बड़ा मुद्दा बनाती रही है. उनकी पार्टी दावा करती है उनकी सरकार ने सरकारी स्कूलों का कायापलट कर दिया है जिससे ग़रीब परिवारों के बच्चों को शिक्षा का अवसर मिला है. अरविंद केजरीवाल ने अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राजस्थान सरकार के स्कूलों के बंद करने के बारे में एक न्यूज़ रिपोर्ट को शेयर किया है. उन्होंने साथ ही पोस्ट में मतदाताओं को आगाह करते हुए लिखा है,"बहुत मेहनत से दिल्ली के स्कूलों को ठीक किया है। ये लोग आ गए तो दिल्ली के सरकारी स्कूल बंद कर देंगे और स्कूलों की ज़मीनें अपने दोस्त को दे देंगे. ग़लत बटन मत दबा देना. नहीं तो आपके बच्चों का भविष्य ख़राब हो जाएगा."

Advertisement
Advertisement

दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. नतीजे 8 फरवरी को आएंगे. इस चुनाव में राजस्थान से बीजेपी के तीन नेता पार्टी के लिए प्रचार करेंगे. बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में राजस्थान से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा और राजस्थान की पूर्व विधायक अल्का गुर्जर का नाम शामिल किया गया है.

Advertisement

राजस्थान में 450 से ज़्यादा स्कूलों पर ताला लगाने के फैसले का विरोध

राजस्थान में हिंदी मीडियम स्कूलों को बंद करने के फैसले को लेकर विपक्ष सरकार को घेर रहा है. साथ ही इस फैसले के खिलाफ कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं. जोधपुर में स्कूल मर्ज करने के फैसले के खिलाफ छात्राओं ने सड़क जाम कर विरोध किया. इस दौरान कुछ छात्राएं पुलिस गाड़ी की बोनेट पर भी चढ़ गईं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पुलिस जीप की बोनेट पर छात्रा, स्कूल मर्ज करने के खिलाफ जोधपुर में प्रदर्शन, लाठीचार्ज से भड़का माहौल

राजस्थान में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस सरकारी स्कूलों को बंद करने के फैसले को लेकर भजनलाल सरकार पर निशाना साध रही है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक्स पर लिखा है,"भाजपा सरकार द्वारा बालिका विद्यालयों समेत 450 स्कूलों को बंद करने के निर्णय की चौतरफा निंदा एवं विरोध हो रहा है. बालिका स्कूलें यथावत रखने एवं शिक्षा के अधिकार को लेकर प्रदेश में कई जगह बेटियों का मजबूरन सड़क पर उतरना राजस्थान के लिए शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है."

सरकार की सफाई

हालांकि इस बारे में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सफ़ाई दी है. उन्होंने इस बारे में पूछे जाने पर कहा,"कई स्कूलों में शून्य बच्चे थे, कहीं 5 कहीं 10 कहीं 25...तो क्या करेंगे? कई जगह कुछ ही दूरी पर दो स्कूल थे, तो हमने उनको एक कर दिया. इससे स्कूलों में टीचर की संख्या भी बढ़ गई क्योंकि दोनों स्कूलों में इतने ही टीचर थे. तो हमने छात्रों के हित में ये किया है."

ये भी पढ़ें-:

राजस्थान में 450 हिंदी मीडियम स्कूल के बाद इंग्लिश मीडियम को बंद करने की तैयारी, डिप्टी सीएम ने की बैठक