Rajasthan Politics: काम नहीं तो पद नहीं! पूनिया का अल्टीमेटम, यूथ कांग्रेस के 18 जिलाध्यक्षों की कुर्सी खतरे में

Rajasthan News: हाल ही में राजस्थान यूथ कांग्रेस संगठन में अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए 18 सदस्यों को नोटिस जारी किया है. जिसे लेकर यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने इसे लेकर जानकारी दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया
NDTV

Abhimanyu Poonia Warns youth congress members: राजस्थान यूथ कांग्रेस संगठन में अनुशासन और सक्रियता बनाए रखने के लिए प्रदेश नेतृत्व ने बड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है. यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि संगठन विरोधी गतिविधियों और निष्क्रियता के चलते 18 जिला अध्यक्षों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं. इसके अलावा, चार ऐसे पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है, जिन्होंने भाजपा (BJP) के कार्यक्रमों में भाग लिया था और संगठनात्मक गतिविधियों से दूरी बना रखी थी.

निष्क्रियता पर सख्त रुख

प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने स्पष्ट किया कि पार्टी की तरफ से यह कदम संगठन को मजबूत करने के लिए उठाया गया है. उन्होंने कहा कि यूथ कांग्रेस ऐसे किसी भी व्यक्ति को पद पर नहीं रखेगी, जो संगठन की गतिविधियों में सक्रिय रूप से हिस्सा नहीं लेता है. जल्द ही संगठन इन निष्क्रिय सदस्यों की जांच करेगा और उन्हें तुरंत प्रभाव से पदों से मुक्त कर दिया जाएगा. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि 18 जिला अध्यक्षों को नोटिस दिया गया है और ऐसे चेहरों पर कार्रवाई होगी जो या तो कार्यक्रम में नहीं पहुंच रहे हैं या अपने जिलों में कोई कार्यक्रम नहीं कर पा रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, 40 से अधिक लोगों पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.

गुटबाजी के आरोपों का खंडन

इसके अलावा संगठन में गुटबाजी से जुड़े सवालों पर अभिमन्यु पूनिया ने साफ इनकार किया. उन्होंने कहा कि यूथ कांग्रेस पूरी एकजुटता से काम कर रही है और संगठन में किसी तरह की गुटबाजी नहीं है. पूनिया ने संगठन की सक्रियता का जिक्र करते हुए कहा कि हम लगातार किसान कर्ज माफी और वोट चोरी जैसे गंभीर मुद्दों को लेकर राजस्थान और देश के अन्य हिस्सों में आंदोलन कर रहे हैं." उन्होंने आगे स्पष्ट किया कि चाहे कोई निर्वाचित पदाधिकारी हो या योग्यता के आधार पर नियुक्त किया गया हो, अगर वह पद लेने के बाद काम नहीं कर रहा है, तो उसे तत्काल प्रभाव से हटाकर पद मुक्त किया जाएगा. हालांकि, उसकी योग्यता का आकलन कर दूसरी जगह काम दिया जा सकता है.

आगे की रणनीति

संगठन के प्रदर्शनों में संख्या बल की कमी पर पूनिया ने कहा कि जहां तत्काल प्रभाव से प्रदर्शन होते हैं, वहां जरूर उपस्थिति कम रह सकती है, लेकिन अन्य सभी कार्यक्रमों में पदाधिकारी पहुंचते हैं. उन्होंने दोहराया कि नए और निर्वाचित पदाधिकारियों में से जो काम नहीं करना चाहते, उन पर यूथ कांग्रेस सख्त एक्शन लेगी. पूनिया ने संगठन के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि यूथ कांग्रेस जल्द ही 'घर-घर दस्तक अभियान' के तहत जमीनी स्तर पर जनता से जुड़ेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ₹21 लाख कैश, 21 किलो चांदी, 64 ATM कार्ड और 90 चेकबुक... राजस्थान पुलिस ने पकड़ा 'साइबर हवाला' का सिंडिकेट