ACB Action: जयपुर में ASI एसीबी के हत्थे चढ़ा, 30000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ हुआ ट्रैप

जयपुर में एसीबी के हाथ एक भ्रष्ट सहायक उप निरीक्षक (ASI) लगा है. जो रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर में ASI गिरफ्तार

ACB Action Jaipur: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई जारी है. बुधवार (24 सितंबर) को एसीबी की टीम ने मुख्यालय के आदेश पर कई जिलों में छापेमारी की है. जिसमें दूदू, भीलवाड़ा और राजधानी जयपुर शामिल है. जयपुर में एसीबी के हाथ एक भ्रष्ट सहायक उप निरीक्षक (ASI) लगा है. जो रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. ASI 30000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि एक केस के मामले में ASI ने रिश्वत की मांग की थी.

रिश्वत मांग कर ASI कर रहा था परेशान

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसी़बी. जयपुर नगर प्रथम, जयपुर ईकाई को एक शिकायत मिली कि कानोता जयपुर थाने में ASI बने सिंह द्वारा परिवादी  द्वारा पुलिस थाना कानोता में दर्ज करवाये गये परिवाद पर विपक्षी पार्टी को पाबन्द कराने के लिए तथा विपक्षी पार्टी द्वारा परिवादी के खिलाफ दिये गये परिवाद को फाइल कराने की एवज में रिश्वत राशि की मांग कर रहा था. वहीं परिवादी को परेशान किया जा रहा है.

शिकायत के बाद ASI हुआ ट्रैप

शिकायत मिलने के बाद एसीबी जयपुर की टीम ने शिकायत का सत्यापन करवाया. इसके बाद ASI बने सिंह के खिलाफ ट्रैप कार्रवाई का जाल बिछाया गया. बुधवार (24 सितंबर) को ASI बने सिंह परिवादी से 30000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तारी के बाद एसीबी अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है. ASI से गहनता से पूछताछ की जा रही है. वहीं एसीबी की टीम ASI के अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी कर सकती है. जिसके बाद बड़े खुलासे का आशंका जाहिर की जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः परीक्षा देने आई छात्रा का कॉलेज से अपहरण, होटल में नशीला पदार्थ पिलाकर गैंगरेप की कोशिश; इलाके में हड़कंप