ACB Action: 100000 रुपये की रिश्वत लेते ट्रैप हुआ ASI, भागने में टूटा पैर... एसीबी ने पीछा कर दबोचा

ब्यावर जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के पिपलिया कल्ला पुलिस चौकी में पाली एसीबी की बड़ी कार्रवाई की गई है. जानकारी के मुताबिक चौकी प्रभारी ASI भागाराम को 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

ACB Action: राजस्थान घूसखोर अधिकारियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो लगातार रिश्वतखोर कर्मचारियों पर पैनी नजर बनाए रख रही है. एसीबी ने बीते गुरुवार को सिरोही के एक मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था, जो जयपुर में रह रहा था. वहीं पाली एसीबी ने कार्रवाई की है. ACB ने पीपलिया कल्ला चौकी, ब्यावर के ASI (असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर) भागाराम को 100000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.

ब्यावर जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के पिपलिया कल्ला पुलिस चौकी में पाली एसीबी की बड़ी कार्रवाई की गई है. जानकारी के मुताबिक चौकी प्रभारी ASI भागाराम को 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.

मुकदमें में FR लगाने के लिए रिश्वत की मांग

एसीबी के DG गोविंद गुप्ता के निर्देश पर ASP खीव सिंह राठौड़ ने कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि परिवादी ने एसीबी पाली में शिकायत दी थी कि परिवादी के मुकदमें में FR लगाने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही. परिवादी से 1 लाख रुपये की रिश्वत मांग कर उसे परेशान किया जा रहा था. वहीं एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया जिसके बाद ASI भागाराम को पकड़ने के ट्रैप कार्रवाई की गई और उसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.

दीवार फांदकर खेतों में भागा ASI

बताया जा रहा है कि जैसे ही एसीबी की टीम मौके पर पहुंची, आरोपी ASI भगाराम घबराकर दीवार फांदकर खेतों की तरफ भागने लगा. लेकिन टीम ने तुरंत पीछा कर उसे दबोच लिया. भागने के दौरान उसके पैर में फ्रैक्चर होने की भी सूचना भी सामने आई है. एसीबी टीम आरोपी को चिकित्सकीय जांच के बाद आगे की कार्रवाई के लिए पाली ले गई. पूरा मामला गोपनीय सूचना के आधार पर की गई सटीक कार्रवाई बताया जा रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः अजमेर में स्टील कारखाने पर GST का छापा, व्यापारियों में मचा हड़कंप... टर्नओवर के गिरावट से बढ़ा शक