ACB Action: पटवारी ने जमीन के लिए की 8000 रुपये रिश्वत की डील, 7000 घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

परिवादी ने एसीबी अजमेर में शिकायत दी थी कि पटवारी आनंद मेघवाल उसकी जमीन के विरासत नामान्तरण खोलने के एवज में 8,000 रुपये की रिश्वत मांगकर परेशान कर रहा है. (दिलीप चौहान की रिपोर्ट)

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

ACB Action: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई भ्रष अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ जारी है. ताजा मामला राजस्थान के ब्यावर जिले है, जहां एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. एसीबी अजमेर इकाई ने मंगलवार (18 नवंबर) को बड़ी कार्रवाई करते हुए रूपनगर के पटवारी आनंद मेघवाल को 7000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.

पटवारी के खिलाफ ACB को भेज थी

जानकारी के अनुसार, परिवादी ने एसीबी अजमेर में शिकायत दी थी कि पटवारी आनंद मेघवाल उसकी जमीन के विरासत नामान्तरण खोलने के एवज में 8,000 रुपये की रिश्वत मांगकर परेशान कर रहा है. शिकायत के सत्यापन के बाद 13 नवम्बर 2025 को 7,000 रुपये रिश्वत देने की सहमति तय हुई.

एसीबी की टीम ने किया ट्रैप

इसके बाद एसीबी की टीम ने पुलिस अधीक्षक, एसीबी अजमेर रेंज महावीर सिंह राणावत के सुपरवीजन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचन्द्र के नेतृत्व में निरीक्षक मीरां बेनीवाल और टीम द्वारा ट्रैप कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान पटवारी आनंद मेघवाल ने परिवादी से मांगी गई रिश्वत राशि 7,000 रुपये अपनी टेबल पर रखवाई, जहां से एसीबी टीम ने उसे बरामद कर आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

एसीबी अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की पूछताछ व अनुसंधान जारी है. माना जा रहा है कि आरोपी पटवारी के अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः कोर‍ियर से भेजते थे गांजा, तस्‍करी का न‍िकाला गजब तरीका; पुल‍िस ने खोली पोल

Topics mentioned in this article