ACB Action: राजस्थान में एक बार फिर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने रिश्वतखोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी की टीम ने बैंक मैनेजर को लाखों रुपये रिश्वत लेते ट्रैप किया है. ताजा मामला भरतपुर का है जहां भगवत प्रसाद सैनी एग्रीकल्चर मैनेजर पंजाब नेशनल बैंक शाखा भुसावर को रिश्तेदार सोमेन्द्र कुमार सैनी के साथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि 150000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उधोग उन्नयन योजना में खेल
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजस्थान, जयपुर के महानिदेशक, गोविन्द गुप्ता ने बताया कि एसीबी चौकी भरतपुर को एक शिकायत कि परिवादी द्वारा पीएनबी शाखा भुसावर में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उधोग उन्नयन (PMFME) योजना के अन्तर्गत लोन के लिए आवेदन किया था उक्त लोन को पास करने की एवज में एग्रीकल्चर मैनेजर भगवत प्रसाद सैनी द्वारा परिवादी से 150000 रुपये रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा है.
डमी करेंसी के जरिए किया गया बैंक मैनेजर को ट्रैप
वहीं शिकायत के बाद एसीबी की ने ट्रैप कार्रवाई शुरू की. एसीबी रेंज भरतपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस, राजेश सिंह के सुपरविजन में अमित सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी भरतपुर द्वारा ट्रैप कार्रवाई करते हुए. भगवत प्रसाद सैनी एग्रीकल्चर मैनेजर पंजाब नेशनल बैंक शाखा भुसावर और रिश्तेदार सोमेन्द्र कुमार सैनी को 150000 रुपये (20,000 रूपये भारतीय चलन मुद्रा व 1,30,000 रूपये डमी करेन्सी) रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है . एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः अजमेर में XEN की पिटाई के बाद समर्थन में आए कई विभागों के अधिकारी, 8 विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य ठप