ACB Action: SDM ने की थी 150000 रुपये रिश्वत की डील, रीडर के साथ 80000 रुपये लेते गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजस्थान ने जिला डीग में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए उपखण्ड अधिकारी और उनके रीडर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
SDM देवी सिंह

ACB Action: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) लगातार राजस्थान के अलग-अलग जिलों में प्रशासनिक महकमों के भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर एक्शन ले रहा है. एसीबी की टीम ने अब उपखंड अधिकारी (SDM) और उसके रीडर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. SDM और रीडर ने 150000 रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था, जिसके बाद 80000 रुपये में बात तय हुई. वहीं इसकी शिकायत धौलपुर एसीबी की टीम से की गई तो तुरंत एक्शन लेते हुए SDM और रीडर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजस्थान ने जिला डीग में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए उपखण्ड अधिकारी और उनके रीडर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

150000 रुपये रिश्वत की मांग

एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी धौलपुर इकाई ने शुक्रवार (19 सितंबर) को कार्रवाई करते हुए देवी सिंह, SDM डीग, और मुकेश कुमार, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी (रीडर) उपखण्ड कार्यालय डीग, को पकड़ा है. आरोप है कि दोनों ने परिवादी से उसकी विवादित जमीन का रिसिवर आदेश कराने के एवज में 1,50,000 रुपये की रिश्वत मांगी.

80000 रुपये रिश्वत बरामद

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, स्मिता श्रीवास्तव, ने बताया कि परिवादी ने एसीबी धौलपुर इकाई में शिकायत दी. गोपनीय सत्यापन में पता चला कि रीडर मुकेश कुमार ने एसडीएम और स्वयं उपखण्ड अधिकारी के लिए 1,50,000 रुपये की रिश्वत मांग की. परिवादी की सहमति से 80,000 रुपये की राशि लेने पर बात तय हुई. परिवादी से रिश्वत राशि प्राप्त करते समय मुकेश कुमार रीडर को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया. बरामद की गई राशि 80,000 रुपये है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि SDM देवी सिंह और रीडर मुकेश कुमार से पूछताछ की जा रही है. वहीं अब SDM और रीडर के अन्य ठिकानों पर भी ACB की अलग टीम छापेमारी करने की तैयारी कर रही है.

यह भी पढ़ेंः जयपुर में नर्सिंग कॉलेज का बड़ा खेल, बिना मान्यता ही लिया गया एडमिशन... अधर में लटके छात्र कर रहे प्रदर्शन

Advertisement
    Topics mentioned in this article