ACB Action: राजस्थान में भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं. जोधपुर के ओसियां में इन दिनों बिजली कर्मचारियों द्वारा खूब भ्रष्टाचार किया जा रहा है. जबकि इसकी शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम कार्रवाई भी कर रही है. लेकिन इसके बावजूद भ्रष्ट कर्मचारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ओसियां में हाल ही में भ्रष्ट इंजीनियर सुपरवाइजर को एसीबी टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था. वहीं इसके बाद एसीबी ने यहां बिजली विभाग के टेक्नीशियन को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है.
बताया जा रहा है कि बिजली विभाग के टेक्नीशियन द्वितीय बजरंग दास को एसीबी की टीम ने धर दबोचा है. उसे 14 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. बजरंग दास आऊ तहसील के गोरछीय बेरा GSS पर कार्यरत था.
कृषि कनेक्शन के लिए मांगी थी रिश्वत
जहां राज्य सरकार किसानों को बिजली मुहैया कराने के लिए घोषणाएं कर रही है. दूसरी ओर बिजली विभाग के कर्मचारी कृषि कनेक्शन को लेकर उगाही करने में लगे हैं. बताया जा रहा है कि परिवादी ने एसीबी की टीम को शिकायत की थी कि कृषि कनेक्शन के बिलों की औसत गणना कर समय पर बिल जारी करने के एवज में रिश्वत की मांग की गई थी. इसमें सात कृषि कनेक्शन शामिल थे. वहीं शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम ने सत्यापन किया और फिर ट्रैप कार्रवाई की. इसी दौरान टेक्नीशियन बजरंग दास को 14 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है. एसीबी टेक्नीशियन को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है.
5000 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा गया था इंजीनयर सुपरवाइजर
ओसियां में ही बीते 5 मार्च को एक इंजीनियर सुपरवाइजर को 5 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा गया था. इंजीनियर सुपरवाइजर ऋषिकेश मीणा और दलाल कैलाश प्रजापत को 5 हजार रुपये रिश्वत लेते ट्रैप किया गया था. बताया जाता है कि घर पर बिजली की VCR नहीं भरने के एवज में उससे 5000 रुपये की रिश्वत मांगी थी. एसीबी ने सहायक अभियंता कार्यालय के जाखण में मामले का सत्यापन करवाया. इसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए ट्रैप बिछाया. इसी दौरान दोनों आरोपी 5000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए.
यह भी पढ़ेंः Kota: जानलेवा साबित हो रहा कोटा में कचरे का यह पहाड़, 16 करोड़ से ज्यादा बर्बाद; प्रशासन नहीं दिला पाया निजात