ACB Action: GST इंस्पेक्टर को एसीबी ने किया गिरफ्तार, 4000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया

ACB की टीम ने जयपुर में हाउसिंग बोर्ड के लीगल ऑफिसर के बाद पाली में CGST इंस्पेक्टर रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

ACB Action: राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई हो रही है. राजधानी जयपुर से लेकर राज्य के अलग-अलग जिलों में हर दिन भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. बीते बुधवार को एसीबी की अलग-अलग टीम ने जहां बांसवाड़ा में एक भ्रष्ट  ग्राम विकास अधिकारी (VDO) को गिरफ्तार किया था, तो वहीं राजधानी जयपुर में हाउसिंग बोर्ड के लीगल ऑफिसर को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था. वहीं गुरुवार (30 जनवरी) खो एसीबी की टीम ने पाली में GST इंस्पेक्टर पर रिश्वतखोरी के मामले में शिकंजा कसा है.

पाली एसीबी की द्वितीय टीम ने CGST इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम ने ASP खींवसिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह को ट्रैप कर 4000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

Advertisement

फर्म के कागजात के लिए मांगी गई थी रिश्वत

एसीबी की जानकारी के अनुसार, परिवादी ने एसीबी से शिकायत की थी. जिसमें कहा गया था कि फर्म के कागजात की वेरीफिकेशन और पेनल्टी से बचाने के एवज में उससे CGST इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह रिश्वत की मांग कर रहा है. इसके लिए उसे बार-बार परेशान किया जा रहा है. इस शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने इसका सत्यापन किया. वहीं इसके बाद जीएसटी इंस्पेक्टर को रंगे हाथ पकड़ने के लिए ट्रैप कार्रवाई की. जिसमें नरेंद्र सिंह 4000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया.

Advertisement

अब एसीबी की टीम इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह के खिलाफ जांच कर रही है और उससे पूछताछ भी कर रही है. वहीं माना जा रहा है कि एसीबी की टीम इंस्पेक्टर के अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी करेगी. जिससे कई खुलासे होने की उम्मीद है. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः ACB Action: जयपुर हाउसिंग बोर्ड में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते लीगल ऑफिसर रंगे हाथ हुआ ट्रैप

यह भी पढ़ेंः ACB Action: VDO को पकड़ने के लिए एसीबी ने बिछाया जाल, वेतन के लिए मांगी थी 25 हजार की रिश्वत...20 हजार में हुआ सौदा