ACB Action: 25000 की रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल रंगे हाथों पकड़ा गया, एसीबी ने किया ट्रैप

राजस्थान में लगातार दो दिनों से कई जिलों में एंटी करप्शन ब्यूरो ने 6 घूसखोर अधिकारी और कर्मचारियों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

ACB Action: राजस्थान में लगातार दो दिनों से कई जिलों में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों पर एक्शन ले रही है. बीते दो दिनों में भरतपुर में दो छापेमारी हुई है. जबकि कोटा और अजमेर भी एसीबी का बड़ा एक्शन हुआ है. जिसमें डॉक्टर से लेकर कलक्ट्रेट के सहायक, पटवारी और विकास प्राधिकरण के कर्मचारी रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए हैं. वहीं अब नया मामला सांचौर जिले से आया है. जहां एक हेड कांस्टेबल को 25000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप किया गया है.

बताया जा रहा है कि हेड कांस्टेबल पहले भी 5 हजार रिश्वत ऑनलाइन ले चुका था. वहीं अब हेड कांस्टेबल किशनाराम 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है.

Advertisement

एसीबी ने किया हेड कांस्टेबल को ट्रैप

सिरोही की एसीबी टीम को हेड कांस्टेबल के खिलाफ शिकायत मिली थी कि मारपीट प्रकरण में आरोपी पक्ष रिश्वत ली जा रही है. इस शिकायत का सत्यापन करने के बाद टीम ने हेड कांस्टेबल को ट्रैप किया. एंटी करप्शन ब्यूरो के एएसपी रामेश्वरलाल के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल को ट्रैप किया गया. जिसमें हेड कांस्टेबल किशनाराम को 25 हजार की रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है.

Advertisement

एसीबी की टीम अब हेड कांस्टेबल के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है. वहीं इस मामले में और किसी के जुड़े होने की संभावना भी तलाशी जा रही है.

Advertisement

दो दिनों में कहां-कहां हुई ACB की कार्रवाई

भरतपुर में दो दिनों में दो मामले सामने आए हैं. जिसमें एक सरकारी डॉक्टर और कलेक्ट्रेट के सहायक अधिकारी को घूस लेते रंगे हाथ एसीबी की टीम ने पकड़ा है. वहीं कोटा में में विकास प्राधिकरण के फिल्ड ऑफिसर को रिश्वत लेते पकड़ा गया है. इसके अलावा अजेमर में भी एवीवीएनएल के मीटर रीडर कर्मचारी को 5 हजार घूस लेते एसीबी ने पकड़ा है. 

यह भी पढ़ेंः ACB Action: भरतपुर में लगातार दूसरे दिन ACB का एक्शन, डॉक्टर को घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार