ACB Action: अजमेर में 5000 की रिश्वत लेते पकड़ा गया मीटर रीडर, एसीबी सर्च कर रही हैं बैंक और मकान

एसीबी ने अजमेर में AVVNL के मीटर रीडर को 5000 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा है. शिकायत के बाद उसे जाल बिछा कर पकड़ा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

ACB Action in Ajmer: राजस्थान में उपचुनाव के बाद एक बार फिर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) एक्टिव हो गई है. प्रदेश में भ्रष्ट सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ एसीबी ने नकेल कस रही है. इसी के तहत अजमेर में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां विद्युत मीटर रीडर कर्मचारी को एसीबी ने 5000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. बताया जा रहा है कि  कृषि भूमि पर पोल्ट्री फार्म के लिए विद्युत कनेक्शन की फाइल पास करवाने की एवरेज में पांच हजार रुपए की रिश्वत मांग कर रहा था. लेकिन अब AVVNL के मीटर रीडर ग्रेड सेकंड नंदलाल चौधरी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार किया है. 

जाल बिछा कर पकड़ा गया रिश्वतखोर 

एसीबी के एडिशनल एसपी भागचंद मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि ए सी बी  मुख्यालय के निर्देशन पर अजमेर इकाई द्वारा आज रिश्वत खोर रीडर नंदलाल चौधरी जो की जीएसएस हरमाड़ा कार्यालय सहायक अभियंता किशनगढ़ ग्रामीण अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड अजमेर में तैनात है. पिछले दिनों एसीबी अजमेर की इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि उसकी कृषि भूमि पर स्थित पोल्ट्री फार्म के लिए विद्युत कनेक्शन की फाइल पास करने की एवज में रीडर नंदलाल चौधरी 5000 रुपये की रिश्वत राशि की मांग कर रहा है . जिस पर परिवादी की शिकायत पर एसीबी ने शिकायत का सत्यापन किया और एसीबी के उप महान निरीक्षक कालूराम रावत के सुपरविजन में एसीबी की अजमेर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा के नेतृत्व में की कार्रवाई के लिए जाल बिछाया गया . जैसे ही आरोपी नंदलाल चौधरी ने परिवादी से 5000 रुपये लिए उस वक्त ही एसीबी ने रिश्वतखोर रीडर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement

बैंक और मकान का सर्च अभियान शुरू

एसीबी के एडिशनल एसपी भागचंद मीणा ने बताया कि रिश्वत के साथ गिरफ्तार किए गए लीडर नंदलाल चौधरी के निवास स्थान और उसके बैंक अकाउंट की जांच शुरू कर दी गई है. मकान और बैंक से मिली जानकारी भी उच्च अधिकारियों को बताई जाएगी. फिलहाल पुलिस ने रीडर को गिरफ्तार कर लिया है कल माननीय न्यायालय के समक्ष रिश्वतखोर रीडर को पेश किया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः ACB Action: कोटा विकास प्राधिकरण में घूसखोरी का पहला मामला, ACB ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

Advertisement