ACB Action: 2 लाख रुपये घूस लेते ट्रैप हुआ JEN, रिश्वत की राशि लेकर फरार हुआ रिश्तेदार

एसीबी की टीम ने पुष्कर नगरपालिका में कार्रवाई करते हुए JEN रामनिवास मीणा पर ट्रैप किया है. एसीबी ने जाल बिछा कर 2 लाख रुपये रिश्वत लेते उसे ट्रैप किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

ACB Action: भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार निरोध ब्यूरो (ACB) का डंडा फिर से चला है. एसीबी लागातर भ्रष्ट अधिकारियों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. ऐसे में नया मामला अजमेर जिले से आया है. जहां एक JEN को रिश्वत लेते ट्रैप कार्रवाई की गई है. बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई एसीबी की टीम ने पुष्कर में की है.

एसीबी की टीम ने पुष्कर नगरपालिका में कार्रवाई करते हुए JEN रामनिवास मीणा पर ट्रैप किया है. एसीबी ने जाल बिछा कर 2 लाख रुपये रिश्वत लेते उसे ट्रैप किया है.

रिश्वत राशि लेकर फरार हुआ रिश्तेदार

पुष्कर नगर पालिका में निजी ठेकेदारों द्वारा किए गए सरकारी निर्माण कार्यों के बिल पास करने के एवज में मीणा ने रिश्वत की मांग की थी. ठेकेदार ने इसकी शिकायत ACB अधिकारी पारसमल से की, जिसके बाद रिश्वत की मांग का सत्यापन किया गया.

बताया जा रहा है कि एसीबी की टीम को परिवादी ने शिकायत दी थी. जिसके बाद एसीबी की टीम ने JEN रामनिवास मीणा को ट्रैप करने की पूरी तैयारी की. इसके बाद जब उसे ट्रैप किया तो वह JEN को 2 लाख रुपये रिश्वत लेते पाया गया. हालांकि आरोपी JEN रामनिवास मीणा का रिश्तेदार रिश्वत की राशी लेकर भाग खड़ा हुआ है. जिसकी तलाश ACB की टीम लगातार कर रही है.

Advertisement

अब JEN का फरार रिश्तेदार पकड़े जाने पर उससे भी पूछताछ होगी. जबकि JEN से इस मामले में पूछताछ की जा रही है. एसीबी की टीम JEN के अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी करने की तैयारी कर रहा है. जिससे अन्य सुराग और फरार रिश्तेदार को पकड़ा जा सके.

यह भी पढ़ेंः धूल फांक रही स्कूटी बच्चों में कब बांटेगी राजस्थान सरकार? सदन में कांग्रेस ने पूछा सवाल, मंत्री ने दिया जवाब

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Rajasthan News: ''आपने 'आपकी दादी' के नाम पर रखे स्कीमों के नाम'', मंत्री की टिप्पणी पर हंगामा, सचिव की टेबल तक पहुंचे डोटासरा